scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशबंगालः किसानों पर 'ममता', जीवन बीमा और वित्तीय सहायता देगी सरकार

बंगालः किसानों पर ‘ममता’, जीवन बीमा और वित्तीय सहायता देगी सरकार

प​श्चिम बंगाल में 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वार्षिक वित्तीय सहायता और कृषक बंधु के तहत 18 से 60 वर्ष के हर किसान का होगा दो लाख रुपये का जीवन बीमा.

Text Size:

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए साल से पहले किसानों को लुभाने के लिए सोमवार को यहां राज्य के किसानों के लिए 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वार्षिक वित्तीय सहायता की घोषणा की. बनर्जी ने कृषक बंधु नामक एक राज्य-प्रायोजित योजना के तहत 18 से 60 वर्ष उम्र के राज्य के हर किसान के लिए दो लाख रुपये की जीवन बीमा की भी घोषणा की. यह योजना 2019 की शुरुआत से ही लागू हो जाएगी.

बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘बंगाल में कृषि भूमि का बहुत बड़ा क्षेत्र है. हमारे पास 72 लाख परिवार हैं, जो खेती के माध्यम से अपनी आजीविका कमाते हैं. हमारी सरकार हर परिवार को हर साल दो किस्तों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इसमें किसान और खेतिहर मजदूर दोनों शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी राज किसानों के लिए अब तक का सबसे खराब काल


बनर्जी ने कहा, ’18 से 60 वर्ष की आयु के सभी किसानों को राज्य सरकार द्वारा दो लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा। उनकी मृत्यु के बाद, प्राकृतिक हो या अप्राकृतिक, उनके परिवारों को धन मुहैया कराया जाएगा.’

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि यह योजना ‘किसानों के जीवन’ को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है.

उन्होंने कहा, ‘यह योजना कल (1 जनवरी) से शुरू हो जाएगी. किसान एक फरवरी 2019 से बीमा के लिए आवेदन कर सकेंगे. किसी भी किसान की मृत्यु के मामले में, राज्य कृषि विभाग उसके परिवार को धन प्रदान करेगा.’

देश में किसानों की आत्महत्या का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अब तक किसानों की अप्राकृतिक मौत की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि राज्य सरकार ने उनकी अच्छी देखभाल की है.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में किसान कलेक्टर के पैर पड़ा तब मिली बिजली


बनर्जी ने कहा, ‘बंगाल सरकार फसल बीमा का बड़ा हिस्सा प्रदान करती है. इसके अलावा, अगर किसानों की फसलें नष्ट होती हैं, तो हम उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि कोई किसान अप्राकृतिक मौत का शिकार हो या आत्महत्या करे. देश में करीब 12,000 किसानों की अप्राकृतिक मौत हुई है. ऐसी घटनाएं बंगाल में नहीं हुई हैं. हम अपने किसानों को सुरक्षा देते हैं.

share & View comments