scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीति‘भारत जोड़ने में विश्वास’—दिल्ली में अपनी यात्रा के दौरान वाजपेयी स्मारक भी जाएंगे राहुल गांधी

‘भारत जोड़ने में विश्वास’—दिल्ली में अपनी यात्रा के दौरान वाजपेयी स्मारक भी जाएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक जाने के कार्यक्रम को पीएम मोदी—जिनकी आरएसएस वाली पृष्ठभूमि पर कांग्रेस लगातार हमलावर रहती है—और अधिक उदार अटल बिहारी वाजपेयी में अंतर दर्शाने वाले एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के आखिर में पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने यह घोषणा करते हुए कहा, ‘हम भारत जोड़ो में विश्वास करते हैं.’ राहुल का 2018 में वाजपेयी के निधन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर पहुंचना संभवत: किसी कांग्रेस नेता की तरफ से ऐसी पहली यात्रा होगी, और गांधी परिवार की तरफ से तो निश्चित तौर पर पहली ही है.

जाहिर तौर पर यह कदम कांग्रेस की तरफ से एक बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है, जो पीएम मोदी—जिनकी आरएसएस वाली पृष्ठभूमि पर वह लगातार हमलावर रहती है—और अधिक उदार अटल बिहारी वाजपेयी में अंतर को सामने लाना चाहती है.

बहरहाल, भाजपा ने इसे ‘फोटो ऑप’ करार दिया है.

भाजपा प्रवक्ता के.के. शर्मा ने दिप्रिंट से कहा, ‘अच्छा है कि वह अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे हैं लेकिन उन्हें अटलजी से राष्ट्रवाद जैसा कुछ भी सीखना चाहिए. वे आजीवन एक स्वयंसेवक रहे. राहुल गांधी हमेशा आरएसएस को गाली देते रहते हैं. उन्हें अटलजी की विचारधारा से कुछ सीखना चाहिए और केवल फोटो सेशन के लिए वहां नहीं जाना चाहिए.’

राहुल गांधी शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान निजामुद्दीन औलिया दरगाह भी गए और वहां पेश हुए.

वहीं, क्रिसमस से एक दिन पूर्व बदरपुर मेट्रो स्टेशन क्षेत्र, सूरज उगने के साथ ही कांग्रेस के झंडों और लोगों की भीड़ से पट गया. शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे सूरज की पहली किरण उगने के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दाखिल हुई. कांग्रेस समर्थकों ने पिछले 108 दिनों से पैदल चल रहे करीब 150 यात्रियों पर गुलाबों की पंखुड़ियां बरसाईं. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष ने राहुल को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा, जैसा आमतौर पर इस यात्रा के एक राज्य से दूसरे में प्रवेश करने के दौरान किया जाता है.

कोविड को लेकर गरमाई राजनीति

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने दिल्ली में ऐसे समय पर प्रवेश किया है जब कांग्रेस और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच राजनीतिक वाकयुद्ध काफी तेज हो चुका है.

इस हफ्ते के शुरू में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल को पत्र लिखकर सलाह दी थी कि यात्रा के दौरान मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए. अन्यथा यात्रा को रोक दिया जाएगा.

राहुल ने गुरुवार को मंडाविया के पत्र के जवाब में कहा कि यह उनकी यात्रा को रोकने एक ‘नया आइडिया’ है.

कांग्रेस सांसद और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी मेडिकल साक्ष्य के आधार पर सरकार की तरफ से जारी प्रोटोकॉल का पालन करेगी.

उन्होंने कहा, ‘मैं मास्क पहनूंगा. पीएम ने कल संसद में मास्क पहना था लेकिन बाद में उन्होंने कोई मास्क नहीं लगाया था. हम मेडिकल साक्ष्यों के आधार पर सरकार की तरफ से जारी किए सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. भाजपा कोविड पर राजनीति कर रही है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.’


यह भी पढ़ेंः समुद्र में तेजी से पैर पसार रहा है ड्रैगन, नेवी को मजबूत करने के लिए भारत को कुछ बाधाओं को दूर करना होगा


‘मोहब्बत की दुकान’

दिल्ली में अपने संक्षिप्त भाषण में राहुल गांधी ने वही वाक्य फिर दोहराया जो उन्होंने यात्रा के पिछले चरण के दौरान हरियाणा में गढ़ा था—’मैं  नफ़रत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने आया हूं.’

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुलिसवालों के लिए शायद अच्छे दिन नहीं चल रहे. उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि आपके पास ऊपर से आदेश हैं, लेकिन हमारे साथ आपका (दिल्ली पुलिस) व्यवहार हमेशा अच्छा और सौहार्दपूर्ण रहा है. आपको आदेश क्या है और आप कर क्या कर रहे हैं, दोनों अलग चीजें हैं. मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं.’

तमिल सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन शनिवार को दूसरे पहर यात्रा में शामिल होने वाले हैं. वह पिछले दो दिनों में यात्रा में शामिल होने वाले तमिलनाडु के दूसरे राजनेता होंगे. इससे पहले, शुक्रवार को डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि हरियाणा में यात्रा में शामिल हुई थीं. अगर समय रहा तो राहुल गांधी इस दौरान कमल हासन के साथ एक छोटा-सा इंटरव्यू भी कर सकते हैं, जैसा कि वह पूर्व में अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ कर चुके हैं.

भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद से यह पहला मौका था जब राहुल के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था. उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और दोनों बच्चे शनिवार को यात्रा के पहले हिस्से में उनके साथ चले.

दिल्ली में रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, भूपेंद्र हुड्डा, प्रमोद तिवारी और शक्तिसिंह गोहिल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ चले.

यात्रा ने सुबह का ब्रेक दक्षिण दिल्ली के जयराम ब्रह्मचारी आश्रम में लिया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि आश्रम का निर्माण एनएसयूआई के एक पूर्व कार्यकर्ता ने किया था, जिन्होंने तपस्या की राह अपनाई और एक वैष्णव संप्रदाय में शामिल हो गए.

शनिवार को, आश्रम चौक के आसपास के क्षेत्र में बड़े-बड़े बोर्ड लगे नजर आए जिन पर राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार के समय की तस्वीरें लगी थीं. इस पर कैप्शन लिखा था, ‘वह इस दर्द को अपने साथ समेटे चल रहे हैं.’ जैसे ही यात्रा आश्रम में दाखिल हुई, पार्टी नेताओं को इस बारे में टीका-टिप्पणी करते सुना जा सकता था कि किसके राज्य में अधिक भीड़ थी.

हरियाणा के एक नेता ने हंसते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में यात्रा अचरज में डालने वाली होगी. इसमें सभी की कल्पनाओं से परे भारी भीड़ जुटेगी. वैसे, इसका एक आशय यह भी निकलता है कि मेरे राज्य में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही.’

सुबह के ब्रेक के बाद यात्रा मध्य दिल्ली की ओर रवाना हुई, जहां से यह इंडिया गेट और आईटीओ होते हुए लाल किले की ओर पहुंचेगी, और वहीं पर राहुल एक नुक्कड़ सभा करेंगे और भाषण देंगे.

इसके बाद, राहुल और कुछ पद यात्री कार से राजघाट जाकर महात्मा गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह राजीव गांधी के स्मारक वीरभूमि और जवाहरलाल नेहरू के स्मारक पर भी जाएंगे.

(संपादनः हिना फ़ातिमा । अनुवादः रावी द्विवेदी)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः भारत में ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री बढ़ी- यह डेयरी प्रोडक्ट है या आयुर्वेद?


 

share & View comments