scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिहरियाणा में कांग्रेस की करारी हार के पीछे कारण — बागी, ​​निर्दलीय और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी

हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार के पीछे कारण — बागी, ​​निर्दलीय और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी

जिन 11 सीटों पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही, वहां तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीयों को पार्टी की हार के अंतर से ज़्यादा वोट मिले. कुछ सीटों पर आप को कांग्रेस के हार के अंतर से ज़्यादा वोट मिले.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्य के चुनावी नतीजों का विश्लेषण दिखाता है कि अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक एकजुट रहता, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 46 सीटों के बहुमत के आंकड़े से चूक सकती थी.

आम आदमी पार्टी (आप) के चार उम्मीदवारों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के एक उम्मीदवार को कांग्रेस उम्मीदवारों के हार के अंतर से ज़्यादा वोट मिले. अगर ये उम्मीदवार मैदान में नहीं होते तो भाजपा की सीटें 48 से घटकर 44 रह जातीं.

कांग्रेस ने हरियाणा के नतीजों को खारिज करते हुए इसे “जोड़-तोड़ और छल-कपट” का नतीजा बताया है, लेकिन पार्टी को इससे नुकसान भी हुआ है, वह है मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों का समूह, जिसमें कम से कम दो कांग्रेस के बागी और पार्टी से पहले से जुड़े कई चेहरे शामिल हैं.

कांग्रेस के एक तीसरे बागी ने जीत दर्ज की. पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद बहादुरगढ़ सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने वाले राजेश जून ने 41,999 वोटों से शानदार जीत दर्ज की. बुधवार को जून भाजपा में शामिल हो गए.

कांग्रेस को कुछ हद तक अपने सहयोगी दल आप के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा, जिसने भले ही 1.79 प्रतिशत वोट हासिल किए हों, लेकिन तीन सीटों पर इतने वोट हासिल किए कि भाजपा आगे निकल गई और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को एक सीट पर जीत मिली. आईएनएलडी ने खुद तीन सीटों पर कांग्रेस का खेल बिगाड़ा.

राजनीतिक विश्लेषक असीम अली ने दिप्रिंट को बताया कि कांग्रेस और भाजपा को समान वोट शेयर मिले हैं — क्रमशः 39.09 प्रतिशत और 39.94 प्रतिशत — औसत वोट शेयर के मामले में, जो वोट शेयर को उन अपवादों से घटाता है जहां जीत और हार का अंतर बहुत अधिक है, भाजपा को बढ़त मिली है.

अली ने कहा, “उस कोण से देखा जाए तो भाजपा ने कांग्रेस पर पांच प्रतिशत अंकों की बढ़त हासिल की. ​​इसका मतलब है कि निर्दलीय और आईएनएलडी और बीएसपी ने स्पष्ट रूप से एक कारक की भूमिका निभाई और स्वाभाविक रूप से भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट द्वारा संचालित कांग्रेस का टिकट वितरण सवालों के घेरे में आएगा. परिणामस्वरूप असंतोष हुआ और इनमें से कुछ चेहरों ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया.”

उदाहरण के लिए अंबाला कैंट में, भाजपा के अनिल विज ने जीत हासिल की, ​​लेकिन कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा, जिन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था, 7,277 वोटों के अंतर से हारकर दूसरे स्थान पर रहीं. कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार पलविंदर पाल पारी विज से 45,000 से अधिक वोट पीछे तीसरे स्थान पर रहे.


यह भी पढ़ें: हरियाणा, J&K के नतीजों से एक सबक मिलता है — BJP के खिलाफ लड़ाई में INDIA गठबंधन का कोई सानी नहीं


11 सीटों पर एक नज़र

कांटे की टक्कर वाले चुनावों में 11 सीटों पर जहां कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही, वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार को पार्टी की हार के अंतर से अधिक वोट मिले. ये सीटें हैं कालका, दादरी, महेंद्रगढ़, तोशाम, सोहना, समालखा, सफीदों, रानिया, राई, बाढड़ा और उचाना कलां, लेकिन इन उम्मीदवारों के बिना कांग्रेस को आसानी से बहुमत मिल जाता.

इन उम्मीदवारों में सोमवीर घसोला और वीरेंद्र घोघरियां कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे. वह पिछले महीने “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए निष्कासित किए गए 10 नेताओं में से थे.

घसोला ने बाढड़ा से चुनाव लड़ा और उन्हें 26,730 वोट मिले. इस सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सोमवीर सिंह 7,585 वोटों के अंतर से हार गए. घोघरियां उचाना कलां से मैदान में उतरे, जहां कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह 32 वोटों से हार गए.

सोहना में, जावेद अहमद, जिन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लड़ा था और बाद में आप में शामिल हो गए थे, ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें 49,210 वोट मिले. कांग्रेस 11,877 वोटों के अंतर से निर्वाचन क्षेत्र हार गई.

समालखा में निर्दलीय लड़े रवींद्र मच्छरौली, जिन्होंने 2014 में सीट जीती थी और कुछ समय के लिए भाजपा में रहे थे, को भी 21,132 वोट मिले. कांग्रेस 19,315 वोटों से सीट हार गई.

सफीदों में जहां कांग्रेस 4,037 वोटों से हारी, एक प्रमुख जाट चेहरा जसबीर देसवाल, जिन्होंने 2014 में निर्दलीय विधायक के रूप में सीट जीती थी, 20,014 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इन 11 सीटों में से दो, रानिया और उचाना कलां, पर तो आप उम्मीदवारों को कांग्रेस की हार के अंतर से भी ज़्यादा वोट मिले और इन 11 में से दो अन्य सीटों पर तो बसपा को कांग्रेस की हार के अंतर से भी ज़्यादा वोट मिले.

उक्त दो सीटों के अलावा, आप ने डबवाली और असंध सीटों पर भी कांग्रेस का खेल बिगाड़ा.

दूसरे शब्दों में अगर कांग्रेस आप के साथ गठबंधन में लड़ती, तो वह अपनी सीटों की संख्या बढ़ा सकती थी और 46 के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच सकती थी. कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा ने 48 सीटें जीतकर हरियाणा में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

इनेलो को दो और निर्दलीयों को तीन सीटें मिलीं.

स्पॉइलर

तीन सीटों — बरवाला, नरवाना और यमुनानगर — में इनेलो उम्मीदवारों को कांग्रेस उम्मीदवारों के हार के अंतर से ज़्यादा वोट मिले, जो दूसरे स्थान पर रहे.

असंध निर्वाचन क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार को 27,396 वोट मिले, जो कांग्रेस के हार के अंतर 2,306 से कहीं ज़्यादा है.

निश्चित रूप से, छह सीटें ऐसी भी हैं, जहां इनेलो उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे, जहां उन्हें भाजपा के हार के अंतर से ज़्यादा वोट मिले और दो-दो सीटों पर भाजपा की हार का अंतर बसपा, आप और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले वोटों से कम था, लेकिन यह संभावना नहीं है कि इन सीटों पर इनेलो, बसपा और आप का समर्थन करने वालों की भाजपा दूसरी पसंद रही होगी. दूसरी ओर, इन पार्टियों के उम्मीदवारों की अनुपस्थिति में कांग्रेस को फायदा मिला होगा.

चुनावों से पहले, कांग्रेस और आप के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत हुई थी, लेकिन अंततः यह बातचीत विफल हो गई. दूसरी ओर, आईएनएलडी को जाटों से समर्थन मिलता है, एक ऐसा समुदाय जिस पर कांग्रेस अपनी संख्या बढ़ाने के लिए बहुत अधिक निर्भर थी.

असंध में, बसपा, निर्दलीय और आप के अलावा, जो संभवतः कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाते हैं, एनसीपी (एसपी) के हरियाणा अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने भी इसी तरह की भूमिका निभाई, उन्होंने सीट पर 4,218 वोट जीते, जो 2,306 वोटों से भाजपा के पक्ष में तय हुआ.

वर्मा ने राज्य से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा थी. उस समय, उन्हें आईएनएलडी से भी समर्थन मिला था.

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भी एक सीट (डबवाली) पर कांग्रेस के लिए खेल बिगाड़ा. वोट शेयर की बात करें तो, निर्दलीयों को 11 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, इनेलो को 4.14 प्रतिशत, बसपा को 1.82 प्रतिशत, जबकि आप को, जैसा कि पहले बताया गया है, 1.79 प्रतिशत वोट मिले.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘न नमक, न महिलाएं और 41 दिन की कड़ी तपस्या’ — पानीपत में पुरुष कैसे बनते हैं हनुमान


 

share & View comments