scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमचुनावतेलंगाना विधानसभा चुनावचुनाव पूर्व तेलंगाना कांग्रेस नेता कोमाटिरेड्डी बोले — ‘सोनिया गांधी मुझे CM बनाने जा रही हैं’

चुनाव पूर्व तेलंगाना कांग्रेस नेता कोमाटिरेड्डी बोले — ‘सोनिया गांधी मुझे CM बनाने जा रही हैं’

कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी 2019 से भुवनगिरी संसद क्षेत्र के संसद सदस्य और 2022 से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नलगोंडा से सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी उस समय विवादों में आ गए जब उनका एक वीडियो कथित तौर पर वायरल होने लगा, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘सोनिया गांधी मुझे सीएम पद देने जा रही हैं.’’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया.

कथित पांच सेकंड की क्लिप में रेड्डी मंगलवार को नलगोंडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं और तेलुगु में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘अगर पार्टी सत्ता में आती है तो सोनिया गांधी मुझे सीएम पद देने जा रही हैं. मुझसे ज्यादा वरिष्ठ यहां कोई नहीं है.’’

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

यह ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश नहीं किया है. कांग्रेस में कई संभावित लोग हैं जिन्होंने पार्टी के सत्ता में लौटने पर शीर्ष पद के लिए दावा पेश किया है. राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी, पूर्व राज्य प्रमुख उत्तम रेड्डी और कांग्रेस नेता मधु यक्षी गौड़ सबसे पुरानी पार्टी के दावेदारों में से हैं.

कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी 2019 से भुवनगिरी संसद क्षेत्र के संसद सदस्य और 2022 से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक रहे हैं.

वह तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और नलगोंडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक थे.

वेंकट रेड्डी के छोटे भाई कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में वापस आए हैं और उन्हें भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है.

चुनावी राज्य में एक अन्य घटनाक्रम में मंगलवार को तेलंगाना के नलगोंडा जिले के नागार्जुन सागर में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई.

इस झड़प में नलगोंडा बीजेपी जिला अध्यक्ष के श्रीधर रेड्डी पर कथित तौर पर बीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.

एक बयान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रेड्डी पर कथित हमले की निंदा की. तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है.


यह भी पढ़ें: ‘वंशवाद-विरोधी विचारधारा में रहा विश्वास’- येदियुरप्पा के बेटे को कर्नाटक प्रमुख बनाए जाने से BJP नेता नाराज


 

share & View comments