नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले को 2017 से पहले आतंकवाद का ‘उपरिकेंद्र’ रूप में जाना जाता था.
अमित शाह ने पूर्व की सरकारों द्वारा आजमगढ़ की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे एक नए युग की ओर बढ़ाया है.
शाह ने आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे आज भी याद है, जब मैं गुजरात का गृह मंत्री था और अहमदाबाद में एक धमाका हुआ था और जब पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर रही थी, तब धमाकों का मास्टरमाइंड आजमगढ़ से पकड़ा गया था. आजमगढ़ की छवि पिछली सरकारों ने बर्बाद कर दी.’
उन्होंने आगे कहा कि आजमगढ़ कानून व्यवस्था की समस्या का सामना करता था, लेकिन अब यह विकास का केंद्र है.
उन्होंने आगे कहा कि रमजान के महीने में ही बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराई जाती है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं यहां चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में रहा हूं और गांवों में बिजली नहीं थी. रमजान के महीने में ही लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती थी. अब राज्य में भाजपा सरकार ने चौबीसों घंटे बिजली सुनिश्चित कर एक नए युग की शुरुआत की है.’
इससे पहले कौशांबी में शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि यह जातिवाद और वंशवाद की राजनीति है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा लाए गए कानून के आधार पर राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए जनता विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगी.
अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी की अयोग्यता पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा … लोकतंत्र खतरे में नहीं है, यह जातिवाद और वंशवादी राजनीति है, जो खतरे में हैं.’
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कौशांबी महोत्सव 2023 का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
शाह ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी बजट सत्र एक उचित चर्चा के बिना समाप्त नहीं हुआ है. विपक्षी सदस्यों ने संसद को चलने नहीं दिया, इसका कारण राहुल गांधी की सदस्य के रूप में अयोग्यता थी. राहुल ने विदेशों में भारत का अपमान किया.’
यह भी पढ़ेंः NEP के तहत अगले साल से स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे नई किताबें, सरकार ने जारी की नई करीकुलम गाइडलाइन्स