scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीति'बसंती पग और बसंती चुन्नी': भगत सिंह के गांव में भगवंत मान आज लेंगे पंजाब के CM पद की शपथ

‘बसंती पग और बसंती चुन्नी’: भगत सिंह के गांव में भगवंत मान आज लेंगे पंजाब के CM पद की शपथ

शपथ ग्रहण में मान ने पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली चुन्नी पहनकर आने की अपील की है. गौरतलब है कि भगत सिंह की पीली पगड़ी की तर्ज पर ये अपील की गई है और खुद भगवंत मान भी अक्सर पीली पगड़ी पहनते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आज 11:30 बजे भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंजाब में पहली बार गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई सरकार बनने जा रही है.

भगवंत मान का शपथ ग्रहण भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होने जा रहा है. बुधवार को मान ने ट्वीट कर कहा, ‘सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा.’

उन्होंने कहा, ‘शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं.’

शपथ ग्रहण में मान ने पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली चुन्नी पहनकर आने की अपील की है. गौरतलब है कि भगत सिंह की पीली पगड़ी की तर्ज पर ये अपील की गई है और खुद भगवंत मान भी अक्सर पीली पगड़ी पहनते हैं.

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से 15 मार्च को अपील में कहा गया, ‘चलो, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी के पिंड को बसंती रंग से रंग दें! वीर बसंती पग बांध कर आएं और बहनें बसंती चुन्नी ले कर आना न भूलें.’

भगवंत मान के शपथ ग्रहण में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता नहीं दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.’

वहीं पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पंजाब के नए मुख्यमंत्री होने जा रहे भगवंत मान को पद की शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से उसे 92 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को 18, भाजपा को 2 और अकाली दल को 3 सीटें मिली हैं.

संगरूर से सासंद भगवंत मान ने कुछ दिन पहले दिल्ली आकर सांसद पद से इस्तीफा दिया था. पंजाब की धुरी सीट से वे विधायक चुने गए हैं.

इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं वहीं नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपनी सीट नहीं बचा पाए.


यह भी पढ़ें: UP की ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना पूरा करने के लिए योगी 2.0 को करने होंगे ‘भागीरथ प्रयास’


 

share & View comments