scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमराजनीतिबारामती प्लेन क्रैश: अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी ने जताया शोक

बारामती प्लेन क्रैश: अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी ने जताया शोक

मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह 8.45 बजे क्रैश-लैंडिंग के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि एनसीपी प्रमुख का असमय निधन एक “अपूरणीय क्षति” है.

एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि अजित पवार का असमय निधन देश के लिए “अपूरणीय क्षति” है.

उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के बारामती में विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार सहित कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है. अजित पवार जी का असमय निधन अपूरणीय क्षति है. महाराष्ट्र के विकास में, खासकर सहकारी क्षेत्र में, उनके विशेष योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मैं उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. इस हादसे में जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति भगवान प्रदान करें.”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार तथा उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोग उस समय मारे गए, जब वे जिस चार्टर्ड विमान में सवार थे, वह बुधवार सुबह बारामती हवाई अड्डे के लैंडिंग रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल से सामने आए दृश्यों में विमान आग की लपटों में घिरा दिखा और धुएं का गुबार उठता नजर आया.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें जमीनी स्तर से जुड़े जननेता के रूप में याद किया.

एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री अजित पवार जी जनता के नेता थे और उनका जमीनी स्तर से मजबूत जुड़ाव था. उन्हें महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के रूप में व्यापक सम्मान प्राप्त था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी उल्लेखनीय था. उनका असमय निधन बेहद चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पवार के निधन पर शोक जताया और कहा कि इस दुखद खबर से वह गहरे रूप से व्यथित हैं. उन्होंने सार्वजनिक सेवा के प्रति पवार के दशकों लंबे समर्पण की सराहना की.

एक्स पर पोस्ट में शाह ने कहा, “आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और हमारे वरिष्ठ एनडीए सहयोगी अजित पवार जी को एक दुखद हादसे में खोने की खबर ने मेरे दिल को गहरे रूप से व्यथित कर दिया है. पिछले साढ़े तीन दशकों में महाराष्ट्र के समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अजित पवार जी ने जिस तरह खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. जब भी हमारी मुलाकात होती थी, वह महाराष्ट्र की जनता के कल्याण से जुड़े अनेक मुद्दों पर लंबी चर्चा करते थे. उनका जाना सिर्फ एनडीए परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुख की घड़ी में पूरा एनडीए शोकाकुल पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ओम शांति शांति शांति.”

DGCA के अनुसार, मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह 8.45 बजे क्रैश-लैंडिंग के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई. मुंबई-बारामती चार्टर्ड विमान की क्रैश-लैंडिंग बारामती में रनवे थ्रेशहोल्ड पर हुई. विमान में पवार के साथ दो अन्य कर्मी, जिनमें एक PSO और एक अटेंडेंट शामिल थे, तथा दो क्रू सदस्य सवार थे. हादसे से जुड़ी अन्य जानकारियों का इंतजार है.

पवार बारामती में जिला परिषद चुनाव के लिए आयोजित एक सार्वजनिक रैली में शामिल होने जा रहे थे. मंगलवार को पवार मुंबई में थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई महाराष्ट्र कैबिनेट समिति ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक में हिस्सा लिया था. इस बैठक में महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें: बारामती प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में अजीत पवार भी शामिल—DGCA ने पुष्टि की


 

share & View comments