scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिबैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भाजपा में हुईं शामिल, कहा- ये सब मेरे लिए नया लेकिन राजनीति में है दिलचस्पी

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भाजपा में हुईं शामिल, कहा- ये सब मेरे लिए नया लेकिन राजनीति में है दिलचस्पी

साइना नेहवाल ने कहा, 'आज बहुत अच्छा दिन है. मैंने कई टाइटल जीते हैं और खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन किया है. आज मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो देश के लिए अच्छा काम कर रही है.'

Text Size:

नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.  साइना नेहवाल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं, साथ ही उनकी बहन चंद्रांशु भी पार्टी में शामिल हुईं. वह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं.

पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से दोनों ने मुलाकात की.

भाजपा के नेता ने कहा कि खेल के जगत में साइना नेहवाल के नाम को सब जानते हैं. देश के लोग उनपर गर्व करते हैं.

साइना नेहवाल ने इस मौके पर कहा, ‘आज बहुत अच्छा दिन है. मैंने कई टाइटल जीते हैं और खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन किया है. आज मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो देश के लिए अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं परिश्रमी हूं और नरेंद्र मोदी जो खुद भी इतनी मेहनत करते हैं..उनके साथ मिलकर काम करना चाहती हूं. अभी ये सब मेरे लिए नया है लेकिन राजनीति में दिलचस्पी रखना मुझे पसंद है.’

उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सर ने खेल के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है. जैसे कि खेलो इंडिया योजना काफी अच्छी है. मैं एक ऐसी पार्टी ज्वाइन कर रही हूं जो देश के लिए अच्छा काम कर रही है. मुझे नरेंद्र सर से काफी प्रेरणा मिलती है. मुझे आशा है और मैं पूरी कोशिश करूंगी कि कुछ अच्छा कर पाऊं.’

29 वर्षीय साइना हरियाणा की निवासी हैं और हैदराबाद में रहती हैं.

विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकीं साइना ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments