scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिपीएम मोदी बोले- हरियाणा में पांच साल बाद दोबारा सबसे बड़ा दल बनना बड़ी बात

पीएम मोदी बोले- हरियाणा में पांच साल बाद दोबारा सबसे बड़ा दल बनना बड़ी बात

हरियाणा में भाजपा की स्थिति डावांडोल हो चुकी है. जेजेपी के दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका में हैं. जबकि महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत की ओर है.

Text Size:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के चुनावी नतीजे आने लगे हैं. राज्यों में वोटों की गिनती चल रही है. महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है, भाजपा ऑफिस के बाहर कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे हैं. वहीं हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में हरियाणा में सत्ता की चाबी जजपा के दुष्यंत चौटाला के हाथ में जा सकती है. बता दें कि एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी  की दोबारा सरकार बनाने की बात कही गई थी.


LIVE UPDATES


08.017 PM: मोदी ने कहा, ‘मैं हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उनकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

08.03 PM: प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कहा कि हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है क्योंकि इन दिनों एक सरकार के 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती है और ऐसे में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है.

07.48 PM: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में जीत का जश्न मनाने दिल्ली बीजेपी के हेड क्वार्टर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सबसे पहले दिवाली का आरंभ होने से पूर्व ही महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा और हमारे साथियों के प्रति जो विश्वास जताया है, जो आशीर्वाद दिए हैं इसके लिए उनका अंत:करण से अभिनंदन करता हूं, उनका साधुवाद करता हूं.’

07.28 PM: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा में जीत की ओर बढ़ रही पार्टी लेकर दिल्ली में बीजेपी हेड क्वार्टर पर जश्न मनाने पहुंचे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह.

06. 20 PM: हरियाणा की सिरसा सीट पर गोपाल कांडा ने जीत हासिल कर ली है. हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा सीट मामूली अंतर से जीत ली. निर्वाचन आयोग कार्यालय के अनुसार कांडा ने अपने निकटतम उम्मीदवार निर्दलीय गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराया.

05.16 PM: यूपी की 11 सीटों पर उपचुनाव में गंगोह, इगलास, मानिकपुर घोसी, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर और बहराइच के बलहा में बीजेपी जीत गई है, जबकि प्रतापगढ़ सदर में अपना दल ने बाजी मारी है. वहीं दूसरी तरफ जलालपुर, जैदपुर, रामपुर में सपा ने जीत हासिल की है. और बीएसपी व कांग्रेस को उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है. कुल 11 सीटों में से भाजपा ने 8, सपा ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है.

04.57 PM: महाराष्ट्र में भाजपा का परचम लहराने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे और शिवसेना के बीच जो तय हुआ है हम उसी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे, समय आने पर आपको इस बारे में आगे बताया जाएगा. फडणवीस ने माना कि पिछली बार के मुकाबले हमें कम सीटें मिली हैं.

04.53 PM: शिवसेना के आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव जीत गए हैं. वहीं हरियाणा में कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से जीत गए हैं. जनादेश हरियाणा की मौजूदा सरकार के खिलाफ आया है.

04.38 PM: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में हम 50-50 फॉर्मूले पर सरकार बनाना चाहते हैं. हम भाजपा के साथ बैठेंगे और बात करेंगे. ठाकरे ने कहा शिवसेना ने हमेशा ही समझौता किया है.

04.30 PM: गृह मंत्री अमित शाह और नरेंद्र मोदी आज शाम भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. भाजपा संसदीय दल की बैठक आज शाम होनी है.

03.38 PM: दादरी से भाजपा उम्मीदवार बबीता फोगट निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर से पीछे चल रही हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से लोगों ने मेरी मदद की इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा के काम पर लोगों ने विश्वास किया है तभी लोग पार्टी को वोट दे रहे हैं.

03.33 PM:एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा आज देश आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है. यह जनादेश बताता है कि कि देश की जनता चाहती है कि किसी ऐसे के हाथ में देश की सत्ता हो जो देश को चलाए. सुले ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के लोगों ने जिस तरह का प्यार और विश्वास दिखाया है मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं.

03.24 PM: सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा की जीते, एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का लगा था आरोप

03.12 PM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से आगे चल रहे हैं. वह कांग्रेस के तरलोचन सिंह को 41,950 मतों से पछाड़ दिया है.

03.05 PM: ओडिशा के बिजेपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजू जनता दल ने जीत दर्ज की है. वहीं छत्तीसगढ़ के चित्रकोट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है.

02.53 PM: भाजपा हरियाणा प्रमुख सुभाष बराला ने कहा कि उनके इस्तीफे की बात जो चल रही है वह सिर्फ अफवाह है, मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है.

02.50 PM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पांच सीटों में जीत हांसिल की है. जबकि 97 विधानसभासीटों पर बढ़त बनी हुई है. जबकि शिवसेना पांच सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 55 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी 44 सीटों पर आगे चल रही है और एनसीपी 1 सीट पर जीत चुकी है और 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.

02.45 PM: महाराष्ट्र के परली सीट से पंकजा मुंडे अपने भाई एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे से चुनाव हार गई हैं.

01.45PM: हरियाणा में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन लेकिन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल से चुनाव हार गए हैं.

01.35PM: हरियाणा वित्त मंत्री और भाजपा के नारनौंद से उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जिस तरह का रुझान चल रहा है मैं देख रहा हूं कि जनता ने जननायक जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है और हमलोग जनता के जनादेश का स्वागत करते हैं.

01.15PM: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में कहा यह समय कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और इंडिपेंडेंट को साथ आकर मजबूत सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि हम सबका साथ लेकर चलेंगे. सभी विपक्षी दल मिलकर मजबूत सरकार बनाएंगे. आज सबसे बड़ा जनादेश कांग्रेस को मिला है.

01.11PM: राजनीति के अखाड़े में बबीता फोगाट पिछड़ी, दादरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर आगे

01. 10PM: नौंवें राउंड की गिनती में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली से 47,396 वोटों से आगे, एनसीपी के सुरेश माने 9,934 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

12. 58PM:महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू किया, भाजपा ऑफिस के बाहर जश्न मनाते कार्यकर्ता

12. 52PM: मेवात की नूंह सीट पर भाजपा व कांग्रेस की कड़ी टक्कर, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना सीटों पर कांग्रेस आगे

12. 50PM: हम महाराष्ट्र में ठीक स्थिति में हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में शिवसेना के साथ दोबारा सरकार बनाएंगेः बीजेपी प्रवक्ता

12. 49PM: महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना सत्ता में तो आ रही है पर आंकड़ा बीजेपी की उम्मीदों से 200 कम है. महाराष्ट्र में भी जनता ने राष्ट्रीय मुद्दों की जगह स्थानीय मुद्दों मसलन पानी और सूखे की समस्या पर वोट किया है.

12. 40PM: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा के दिल्ली आने की संभावना.सभी जीते हुए विधायक भी दिल्ली आ सकते हैं.

12. 38 PM: दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक के अपने घर की बालकॉनी से बाहर जमा हुए लोगों को विजयी चिन्ह दिखाया.

12.37PM: शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं. हमारे नंबर इतने बुरे भी नहीं है. ऐसा होता है कभी-कभी. हां हमारा गठबंधन भाजपा के साथ चलता रहेगा. हमलोग 50-50 के फॉर्मूले पर तैयार हुए हैं.

12.33PM: हरियाणा में ताजा अनुमान के मुताबिक भाजपा 36, कांग्रेस 33 और अन्य को 19 सीटों पर बढ़त मिल रही है
12.15PM: संजय राउत बोले- सीएम शिवसेना का हो तो बेहतर होगा. बोले, चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना में थी सीटों को लेकर खींचतान.
दोपहर 12 बजे महाराष्ट्र का रुझान
12.15PM: परली सीट से पंकजा मुंडे 21,000 वोटों के बड़े अंतर से पिछड़ गई हैं. एनसीपी के धनंजय मुंडे आगे.

12.11PM: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणाम रोचक होने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री खट्टर को दिल्ली बुलाया है जहां बीजेपी निदर्लीय विधायकों के संपर्क में जुटे हैं. जबकि हरियाणा प्रदेश कांग्रेश कमीटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा पार्टी नेता अहमद पटेल दिल्ली में मिलने की खबर है.

12.06PM: महाराष्ट्र में भाजपा – 97, शिवसेना- 63 कांग्रेस- 43 एनसीपी- 53 अन्य- 4  सीटों पर आगे चल रहे हैं.

12 बजे का हरियाणा का रुझान

11.50AM: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, भाजपा आगामी झारखंड और दिल्ली चुनावों में भी जीत हासिल करेगी.

11.41AM: एएनआई सूत्रों के हवाले से लिख रहा है कि कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नेा और पूर्व हरियाणा सीएम भूपिंदर सिंह हूडा से बात की और मौजूदा की स्थिति का जायजा लिया.

यूपी उपचुनाव के परिणामों में 7 सीटों पर आगे

11.34AM: यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझान में फिलहाल बीजेपी को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि पिछले चुनाव में उसके पास 8 सीटें थीं. सपा को 2 और बसपा, कांग्रेस व अपना दल को 1-1 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

11.30AM: भाजपा इन सीटों पर उपचुनाव में आगे– लखनऊ की कैंट, अलीगढ़ की इगलास, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, चित्रकूट की मानिकपुर, कानपुर की गोविंद नगर, मऊ की घोसी सीट

11.28AM: रामपुर से आजम खां की पत्नी तंजीन और बाराबंकी से सपा आगे

11.26AM:बसपा आंबेडकरनगर की जलालपुर सीट और सहारनपुर की गंगोह सीट से कांग्रेस आगे

11.24AM: महाराष्ट्र से विधानसभा चुनाव के पहले नतीजे में भाजपा ने मारी बाजी. विजय कुमार गावित नंदुरबार से 60 हजार वोटों से जीते.

11.22AM: गुजरात के उपचुनाव में राधनपुर से कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए अल्पेश ठाकोर पीछे चल रहे हैं.

11.20AM: सिक्किम मे रुमटेक सीट से उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सोनम वेनचुंगपा 1800 मतों से चुनाव जीते.

11.17AM: बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा, ‘हरियाणा में जाटों के आंदोलन का नतीजों पर असर पड़ा है. नतीजों की छानबीन करेंगे. हमने एक नया प्रयोग भी तो हरियाणा में किया था ,हरियाणा कभी भी बीजेपी का गढ़ नहीं था.

11.04AM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री खट्टर को दिल्ली बुलाया, बीजेपी निदर्लीय विधायकों के संपर्क में .अमित शाह ने प्रभारी अनिल जैन से बात की.

11.04AM: भाजपा के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त 430 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 

11.02AM: भाजपा की उम्मीदवार परली विधानसभा क्षेत्र से पंकजा मुंडा पीछे चल रही हैं.

10.56AM: बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के दिनेश कुमार निषाद राजद के जफर आलम से 796 मतों से आगे.

10.55AM: कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व बीसीसीबाई प्रमुख रणबीर सिंह महेंद्र हरियाणा के बाढड़ा निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं जबकि पूर्व हॉकी कप्तान एवं भाजपा उम्मीदवार कप्तान संदीप सिंह पेहोवा निर्वाचन क्षेत्र से पीछे आगे चल रहे हैं.

10.56AM: तेलंगाना में हुजूरनगर विधानसभा उप चुनाव के शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ टीआरएस विपक्षी कांग्रेस से आगे चल रही है.

10.54AM:हरियाणा के ताजा रुझानों के मुताबिक भाजपा 36, कांग्रेस 32 और अन्य 19 सीटों पर आगे चल रही हैं.

10.40AM:पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जलालाबाद और फगवाड़ा सीट पर आगे चल रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा क्रमश: दाखा और मुकेरियां सीट पर आगे चल रही हैं.

10.33AM: हरियाणा चुनाव रोचक मुकाबला हो गया है. जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, मैं अकेले निर्णय नहीं करूंगा पहले विधायक दल के नेता का चुनाव होगा फिर निर्णय करेंगे.

10.28AM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिचम विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राउंड में भी अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं.

10.17AM: बहुजन विकास अघाड़ी के क्षितिज हितेंद्र ठाकुर नालासोपारा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं उनका शिवसेना के उम्मीदवार और पूर्व एनकाउंटर विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा से कड़ा मुकाबला है

10.08AM: महाराष्ट्र में भाजपा को 91, शिवसेना को 53, एनसीपी 47, कांग्रेस 38 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

10.07AM:हरियाण में मुकाबला रोचक हो गया है. सत्ताधारी भाजपा को 37, कांग्रेस 34, जेजेपी को 10, आईएनडी 7 और आईएनएलडी दो पर आगे चल रही है.

10.06AM: उपचुनाव परिणाम अरुणाचल प्रदेश की खोनसा पश्चिम विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चकत अबोह, दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार अजेत होमटोक से 1,371 मतों से आगे.

9.56AM: जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा की जनता का प्यार मिल रहा है. बदलाव की निशानी है. 75 पार फेल हो गया अब यमुना पार करने की तैयारी है.

9.53AM: भारतीय जनता पार्टी की बबीता फोगट दादरी विधानसभा सीट से आगे चल रही हैं.

9.51AM:हरियाणा के 90 सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा 39, कांग्रेस 32 और इंडियन नेशनल लोकदल 2 और अन्य 17 सीटों पर आगे चल रही है.

9.45AM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा को 86, शिवसेना 45, एनसीपी 46, कांग्रेस 34,आईएनडी 19 और अन्य 4 पर बढ़त बनाए हुए है.

हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा 38, कांग्रेस को 31, जेजेपी 11, एनएनएलडी 2 और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रही है.

9.44AM: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार शुरुआत में करजत जामखेड़ा सीट से पिछड़ने के बाद अब आगे चल रहे है.

9.42AM: कांग्रेस के नितिन राउत नागपुर नार्थ सीट से आगे चल रहे है. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण नांदेड़ के भोकर सीट से आगे चल रहे है.

लातूर ​सीट से पूर्व सीएम और दिवगंत नेता विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख आगे चल रहे है.

9.40AM:हरियाणा में भाजपा 41, कांग्रेस 25 और अन्य 15 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रोहतक में कहा-कांग्रेस का बहुमत आएगा.

9.35AM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट ने 4500 मतों से आगे चल रहे हैं

9.30AM: महाराष्ट्र की कराड दक्षिण सीट से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण आगे चल रहे है.

9.29AM: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार शुरुआत में करजत जामखेड़ा सीट से पिछड़ने के बाद अब आगे चल रहे है.

9.28AM: कांग्रेस के नितिन राउत नागपुर नार्थ सीट से आगे चल रहे है.

9.28AM: कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण नांदेड़ के भोकर सीट से आगे चल रहे है.

9.27AM: लातूर ​सीट से पूर्व सीएम और दिवगंत नेता विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख आगे चल रहे है.

9.26AM: महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे पीछे चल रहीं है यह एक महत्वपूर्ण संकेत है और अगर पंकजा हार जाती है तो गोपीनाथ मुंडे की विरासत का अंत हो सकता है. धनंजय मुंडे और पंकजा के बीच गोपीनाथ मुंडे की विरासत को लेकर जंग चल रही है. पंकजा पर चक्की घोटाले में आरोप लगा था .फडणवीस पहले ही अपने विरोधियों को अलग थलग कर चुके हैं

9.20 AM:हरियाणा में शुरुआती रुझानों से एक तस्वीर दिख रही है कि जाटलैंड में बीजेपी को नुक़सान उठाना पड़ सकता है हालांकि यह केवल शुरुआती रूझान है. कैप्टन अभिमन्यु और ओमप्रकाश घनखड अगर पीछे चल रहें है तो देखना होगा कि क्या जाट .मुस्लिम वोटबैंक का धुर्वीकरण बाकी जातियों के खिलाफ हुआ है ?

9.18 AM: महाराष्ट्र भाजपा को 71, एनसीपी को 38, शिवसेना को 33, कांग्रेस को 12 और अन्य दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

9.18 AM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) क्रमश: करनाल और गढ़ी साम्पला-किलोई सीटों पर आगे. शुरुआती रुझान में भाजपा के अनिल विज को अम्बाला छावनी क्षेत्र में बढ़त हासिल.

9.17 AM: महाराष्ट्र की विक्रमगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भुसारा सुनील चंद्रकांत को बढ़त.

9.17 AM: महाराष्ट्र भाजपा को 71, एनसीपी को 38, शिवसेना को 33, कांग्रेस को 12 और अन्य दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

9.11 AM: शुरुआती रुझानों में हरियाणा में भाजपा 34 सीटों पर आगे,  कांग्रेस 21 सीटों और अन्य 7 सीटों पर आगे चल रही हैं

9.06 AM: हरियाणा की सिरसा सीट से गोपाल कांडा आगे चल रहे हैं.

9.04 AM हरियाणा में भाजपा बढ़त बनाई हुई है. 26 सीटों पर भाजपा और 15 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त बनाई हुई है.

9.03 AM:आदित्य ठाकरे को सीएम देखना चाहते है— शिवसेना

9.00 AM:शिवसेना नेता संजय राउत ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम दोबारा सत्ता में आएंगे. हमे इन चुनावों में हाराना नामु​मकिन है. हम युवा नेता आदित्य ठाकरे को सूबे को सीएम देखना चाहते है.

8.57 AM: हरियाणा में 18 सीटों पर बीजेपी, 11 सीटों कांग्रेस, एक पर जेजेपी और अन्य दो सीटों पर आगे चल रही है.

8.55 AM: कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा दोपहर 1 बजे के बाद ही मीडिया से बात करेंगे. सुबह 9:30 बजे मतगणना केंद्र जाएंगे.

8.53 AM: दिग्गज भाजपा नेता और राज्य सरकार में मंत्री कैप्टन अभिमन्यु अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.

8.51 AM: भाजपा के बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त अपनी सीटों पर आगे चल रहे है.

8.50 AM: महाराष्ट्र में लगातार मिल रहे बढ़त के रुझानों के बाद भाजपा ने मुंबई कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है.

8.45 AM :महाराष्ट्र की कोल्हापुर दक्षिण सीट पर रुझानों में कांग्रेस के ऋतुराज आगे चल रहे है.

8.42 AM: नागपुर की दक्षिण पश्चिम सीट से सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे है.

8.40 AM: महाराष्ट्र में भाजपा ने 33 सीटों के साथ बढ़त बनाई. शिवसेना को 18, कांग्रेस को 15, एनसीपी को 13 अन्य 6 पर आगे है.

8.35 AM: हरियाणा में भाजपा 17,कांग्रेस तीन सीट, जेजेपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई हुई है.

8.30 AM: महाराष्ट्र के रुझानों में भाजपा को 49, शिवसेना को 16, कांग्रेस को 16, एनसीपी 11 और अन्य एक सीट पर आगे चल रही है.

-हरियाणा के रुझानों में भाजपा 18, कांग्रेस 11, जेजेपी दो और अन्य एक सीट पर आगे चल रही है.

-हरियाणा की गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे है.

-महाराष्ट्र की परली सीट से पंकजा मुंडे आगे चल रही है.

-हरियाणा की आदमपुर सीट से सोनाली फोगाट पीछे चल रही है.

-हरियाण की कैथल सीट से रणदीप सुरजेवाला आगे चल रहे है.

8:20 AM: दुष्यंत चौटाला बोले न भाजपा, न कांग्रेस 40 पार करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में होगी

8:15 AM: महाराष्ट्र में 38 सीटों के रुझान आए. भाजपा 24, शिवसेना 10, कांग्रेस 14 और एनसीपी 5 पर आगे चल रही है.

-हरियाणा की 10 सीटों के रुझान आए. भाजपा 10, कांग्रेस 7, जेजेपी दो, आईएनएलडी एक सीट पर आगे चल रही है.

– महाराष्ट्र की नागपुर विधानसभा सीट से सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे है. हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे है.

8:00 AM: महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती हुई शूरू.

7:45 AM: महाराष्ट्र भाजपा के दफ्तर में वोटों की गिनती से पहले लड्डू बनकर तैयार हैं. जल्द शूरू होगी वोटों की गिनती.

7:40 AM: महाराष्ट्र के कोलाबा काउंटिंग सेंटर पर थोड़ी देर में वोटों की गिनती शूरू होगी.

7:35 AM: हरियाणा में वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो जाएगी. जींद के काउंटिंग सेंटर के बाहर की तस्वीरें.

7:25 AM: चरखी दादरी से उम्मीदवार बबीता फोगाट ने कहा, ‘लोगों ने मुझे प्यार और अपना समर्थन दिया है. यही मेरी ताकत है. मेरा जनता में पूरा विश्वास है. लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.’

 

7:20 AM: महाराष्ट्र भाजापा का कार्यालय वोटों की गिनती से पहले सज कर तैयार हो चुका है.

7:15 AM: वोटों की गिनती से पहले नागपुर साउथ-वेस्ट विधानसभा में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

share & View comments