scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिअसम कांग्रेस की मांग- स्ट्रांग रूम के CCTV फुटेज उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएं

असम कांग्रेस की मांग- स्ट्रांग रूम के CCTV फुटेज उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएं

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नितिन खाडे को एक पत्र लिखकर यह मांग की.

Text Size:

गुवाहाटी : असम कांग्रेस ने बुधवार को मांग की कि पूरे प्रदेश में स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी फुटेज उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएं.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नितिन खाडे को एक पत्र लिखकर यह मांग की. उन्होंने कहा कि जिन स्ट्रॉंग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) रखी गयी हैं, वहां के सीसीटीवी फुटेज तक पहुंच मुहैया करायी जाए ताकि यह प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी बन सके.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ‘भाजपा के निर्देशों के अनुसार काम करने का भी आरोप लगाया.’

बोरा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद, जब ईवीएम से जुड़े कई मुद्दे सामने आए थे, तब चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया था कि तीसरे चरण में ऐसी कोई घटना नहीं होगी. लेकिन कल तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी ईवीएम के निजी गाड़ियों में ले जाने की हमें खबरें मिल रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें लगा था कि चुनाव आयोग अपनी गलतियों से सीखेगा, लेकिन हम गलत थे. यह साबित करता है कि चुनाव आयोग भाजपा के निर्देशों के अनुसार काम करता है. यह निष्पक्ष नहीं है.’

बोरा ने कहा कि चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि किन परिस्थितियों में कई स्थानों पर चुनाव अधिकारी बिना सुरक्षा कर्मियों के ईवीएम ले जा रहे थे.

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘आज हमने सीईओ को पत्र लिख कर उम्मीदवारों के लिए स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी फुटेज के लिंक की मांग की है.’

बोरा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाजपा के खिलाफ दायर शिकायतों पर चुनाव आयोग की “निष्क्रियता” को लेकर भी नाराजगी जतायी.

चुनावी संभावनाओं का जिक्र करते हुए बोरा ने कहा कि विपक्षी महागठबंधन 126 में से 100 सीटें जीतेगा, जैसा कुछ एजेंसियों के “स्वतंत्र” सर्वेक्षणों में कहा गया है.

share & View comments