scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमराजनीतिकांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे

कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं से अशोक गहलोत सहित पार्टी के सीनियर नेता मिलने पहुंचे.

Text Size:

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को संयुक्त प्रगतिशील गठंबधन (सप्रंग) अध्यक्ष व पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी के साथ गहलोत की मुलाकात 40 मिनट से ज्यादा चली.

वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिए न मानने पर धरने पर बैठे हुए हैं. जिनसे अशोक गहलोत सहित पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुलाकात की है.

कांग्रेस के पांचों मुख्यमंत्रियों के सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस प्रमुख पद पर बने रहने का आग्रह करने के दो दिन बाद गहलोत ने सोनिया से मुलाकात की है. हालांकि, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्रियों की मांगों को खारिज कर दिया है और उन्हें नए पार्टी अध्यक्ष की तलाश करने को कहा है.

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. कांग्रेस ने चुनाव में महज 52 सीटें जीती. राहुल खुद अपने गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार गए लेकिन केरल के वायनाड से जीतकर संसद पहुंचने में कामयाब रहे.

धरना दे रहे कार्यकर्ताओं से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के फैसले पर अडिग बने रहने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा सहित कई पार्टी नेताओं ने धरना दे रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस प्रमुख बने रहेंगे और पार्टी के लिए मुद्दे तय करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति सहानिभूति प्रकट करते हुए मोतीलाल वोरा ने कहा कि आपकी भावनाओं से पार्टी अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा.

share & View comments