scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिविधायकों को अपने साथ रखने के लिए विधानसभा सत्र तक उन्हें जैसलमेर ले गए अशोक गहलोत

विधायकों को अपने साथ रखने के लिए विधानसभा सत्र तक उन्हें जैसलमेर ले गए अशोक गहलोत

सचिन पायलट समेत 18 विधायकों के बागी रुख अख्तियार करने के बाद गहलोत ने अपने समर्थित विधायकों को जयपुर के होटल में रखने का 13 जुलाई को फैसला किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार का समर्थन कर रहे विधायकों को शुक्रवार को जयपुर से जैसलमेर ले जाया जा रहा है. मुख्यमंत्री समर्थित ये सभी विधायक पिछले कुछ हफ्तों से जयपुर के फेयरमाउंट होटल में रह रहे थे.

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां के एक होटल में रुके अशोक गहलोत खेमे के कांग्रेस व समर्थक विधायकों को जैसलमेर ले जाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विधायकों की बैठक होगी, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करेंगे. इसके बाद उन्हें जैसलमेर ले जाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि ये विधायक 13 जुलाई से जयपुर के बाहर एक होटल में रुके हैं. विधानसभा का आगामी सत्र 14 अगस्त से होना है और तब तक ये विधायक एक साथ ही रुकेंगे.

सचिन पायलट समेत 18 विधायकों के बागी रुख अख्तियार करने के बाद गहलोत ने अपने समर्थित विधायकों को होटल में रखने का 13 जुलाई को फैसला किया था.

हालांकि इस बीच प्रदेश का राजनीतिक संकट हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा.

अशोक गहलोत ने इस बीच राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी जिसपर भी काफी विवाद हुआ था. हालांकि दो दिन पहले ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है.

इसके बाद ही विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है.

बता दें कि राजस्थान विधानसभा में अभी कांग्रेस के 107 सदस्य और भाजपा के 72 विधायक हैं. कुल सीटें 200 हैं. जिनमें से सचिन पायलट के नेतृत्व में 19 विधायक बागी रुख रखे हुए हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार द्वारा फंडिंग में कटौती की वजह से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की लड़ाई में कमी आई है : मंत्री


 

share & View comments