scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतिकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पैदा हुआ, मुझे कंस की औलादों का सफाया करने के लिए भेजा गया है: केजरीवाल

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पैदा हुआ, मुझे कंस की औलादों का सफाया करने के लिए भेजा गया है: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में तिरंगा यात्रा के दौरान अपने मंत्री और खुद के खिलाफ लगाए गए विवादित पोस्टर को लेकर भाजपा पर हमला बोला.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर लगातार वहां के दौरे कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ वडोदरा में तिरंगा यात्रा निकाली और खुद को कृष्ण भगवान द्वारा भेजा गया बताया जो कि आसुरी शक्तियों का नाश करने के लिए भेजा गया है.

दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम पाल का विवाद गुजरात पहुंच गया है. वहां उन्हें हिंदू विरोधी कहते हुए उनके पोस्टर लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि आप के कैबनेट मंत्री राजेंद्र गौतम पाल हाल ही में बैद्ध महासभा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और शपथ ली थी कि वह हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानेंगे. इस पर बड़ा विवाद होने के बाद पाल ने माफी मांग ली थी लेकिन बवाल थम नहीं रहा. मंत्री के खिलाफ गुजरात में पोस्टर लगाए गए हैं.

वहीं वडोदरा में तिरंगा यात्रा के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘मुझसे नफ़रत करते तो ठीक था लेकिन इन्होंने होर्डिंग्स में भगवान के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया हैं. ये कंस की औलादें है. मेरा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ था. मुझे भगवान ने कंस की औलादों (भ्रष्टाचारी और गुंडों) का नाश करने के लिए भेजा है.’

‘मैं BJP वालों से कहना चाहता हूं कि तुम केजरीवाल से नफ़रत कर लो लेकिन अगर भगवान के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल करोगे तो गुजरात की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जय श्री राम! जय श्री कृष्ण!’

उन्होंने कहा कि अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं. ये सारी असुरी शक्तियां एक हो गईं हैं. मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूं. मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था. भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है – इन कंस की औलादों का सफ़ाया करना, जनता को इनसे मुक्ति दिलाना.


यह भी पढ़ें: गुजरात में गरबा को लेकर रुकावटें आती रही हैं पर इसका ऐसे ‘बर्बाद’ हो जाना उम्मीद से परे था


 

share & View comments