scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिरेल में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को कृपया बंद न करें- केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र

रेल में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को कृपया बंद न करें- केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र

सीएम केजरीवाल ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी को लिखी चिठ्ठी शेयर करते हुए, उनसे बुजुर्गों को रेलवे में मिलने वाली रियायत को जारी रखने को कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को फिर से शुरू करने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को एक पत्र लिखा.

सीएम केजरीवाल ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी को लिखी चिठ्ठी शेयर करते हुए, उनसे बुजुर्गों को रेलवे में मिलने वाली छूट को जारी रखने को कहा.

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि “रेल में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को कृपया बंद ना कीजिए. इस रियायत से करोड़ों बुजुर्गों को फ़ायदा हो रहा है.”

सीएम केजरीवाल ने चिठ्ठी में लिखा, “देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से रेल यात्रा में 50% तक की छूट मिल रही थी. इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था. आपकी सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.”

केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले दिनों लोकसभा में आपकी सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुगों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है. हमारी तरक्की में हमारे बुजुर्गो का आशीर्वाद होता है. बिना उनके आशीर्वाद के कोई व्यक्ति, कोई समाज या कोई देश तरक्की कर ही नहीं सकता.

अपने पत्र में दिल्ली के सीएम ने आगे लिखा, “सर बात पैसे की नहीं है. बात नीयत की है. दिल्ली सरकार अपने 70,000 करोड़ के बजट में से बुजुगों की तीर्थ यात्रा पर अगर 50 करोड़ खर्च कर देती है तो दिल्ली सरकार कोई गरीब नहीं हो जाती. आने वाले साल में केंद्र सरकार 45 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें बुजुगों की रेल यात्रा में छूट पर मात्र 1600 करोड़ खर्च होते हैं. ये राशि समुद्र में एक बूंद जैसे है.”

केजरीवाल ने रेलवे में बुजुर्गों को रियायत देने की अपील करते हुए आगे कहा कि मैंने कई बुजुगों से बात की. रेल यात्रा में दी जा रही यह छोटी सी रियायत उनके लिए बड़ा मायने रखती है. अतः मेरी आपसे विनती है कि बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस रियायत को बहाल करने का कष्ट करें.


यह भी पढ़ें: राहुल के घर पहुंची सोनिया गांधी, मानहानि सजा के खिलाफ अपील करने सूरत जा रहे राहुल साथ होंगी प्रियंका


share & View comments