scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिअरविंद केजरीवाल का आरोप- पंजाब चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को अरेस्ट कर सकती है ED

अरविंद केजरीवाल का आरोप- पंजाब चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को अरेस्ट कर सकती है ED

केजरीवाल ने कहा केंद्र सरकार पहले भी सत्येंद्र जैन पर दो बार रेड करवा चुकी है, लेकिन उसमें उन्हें कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि जब भी बीजेपी कहीं चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पंजाब चुनाव के कुछ दिन पहले ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पहले भी सत्येंद्र जैन पर दो बार रेड करवा चुकी है, लेकिन उसमें उन्हें कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि जब भी बीजेपी कहीं चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है.

केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव नजदीक आने के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां ​​भी सक्रिय हो रही हैं. बीजेपी सभी एजेंसियों को भेज सकती है. न केवल सत्येंद्र जैन, बल्कि वे मेरे मनीष सिसोदिया, भगवंत मान के पीछे भी भेज सकते हैं. हम उनका मुस्कान के साथ स्वागत करेंगे’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम पंजाब के सीएम चन्नी जी (ईडी के छापे पर) की तरह नहीं रोएंगे. वह निराश है क्योंकि उन्होंने गलत किया था… हमने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए हम डरते नहीं हैं.


यह भी पढ़ें-


share & View comments