scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिCWC चुनाव नहीं होने पर कांग्रेस नेताओं का तर्क- 'कोई ऐसा साल बताइए जब विधानसभा चुनाव न हों'

CWC चुनाव नहीं होने पर कांग्रेस नेताओं का तर्क- ‘कोई ऐसा साल बताइए जब विधानसभा चुनाव न हों’

दिलचस्प बात यह है कि तीनों गांधी - सोनिया, राहुल और प्रियंका - संचालन समिति की बैठक से अनुपस्थित थे, जहां सीडब्ल्यूसी के चुनाव नहीं कराने का फैसला किया गया था.

Text Size:

नया रायपुर: इस साल के अंत में कर्नाटक और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी, छोटे राज्यों का प्रतिनिधित्व न करना और निचले स्तर पर कोई नहीं होने पर पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय में चुनाव कराने की अतिरेक – ये तीन वो कारण थे जिनका हवाला कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के चुनाव का विरोध करने के लिए संचालन समिति की बैठक में नेताओं ने दिया था.

पहले दो कारण प्रमोद तिवारी ने और तीसरा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यहां हुई बैठक में बताए.

विचार-विमर्श से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने दिप्रिंट को बताया कि अभिषेक मनु सिंघवी के साथ दिग्विजय सिंह और अजय माकन सीडब्ल्यूसी चुनावों के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे.

सिंह और माकन ने विरोध में कहा कि किसी एक ऐसे साल का नाम बताइए जब कोई विधानसभा चुनाव नहीं होगा और कोई राज्य छोटा नहीं होगा. संचालन समिति के एक सदस्य ने माकन के हवाले से कहा,“लेकिन अगर आप अभी भी चुनाव नहीं कराना चाहते हैं, तो कांग्रेस पार्टी के संविधान को बदल दें.”

एक अन्य संचालन समिति के सदस्य ने कहा, “गहलोत साहब का तर्क दिलचस्प था. यह क्या तर्क है कि शीर्ष निकाय में चुनाव नहीं होने चाहिए क्योंकि हमारे पास निचला निकाय नहीं है? यह तर्क वास्तव में मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव पर सवालिया निशान लगाता है, जिसके बारे में पार्टी ढोल पीटती रही है. आप वास्तव में यह सुझाव दे रहे हैं कि मनोनीत सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव किया!”

संचालन समिति के एक तीसरे सदस्य का दिलचस्प विचार था कि सीडब्ल्यूसी के चुनाव क्यों नहीं होने चाहिए: “अगर भाजपा नहीं कराती है तो हम क्यों करवाएंगे?”

कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार, CWC में पार्टी अध्यक्ष, संसद में उसके नेता और 23 अन्य शामिल होते हैं, जिनमें से 12 निर्वाचित होते हैं जबकि शेष 11 को मनोनीत किया जाता है.

हालांकि, सोनिया गांधी 1998 में पार्टी की बागडोर संभालने के बाद से सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों को मनोनीत कर रही हैं. सीडब्ल्यूसी के चुनाव आखिरी बार 1997 में हुए थे जब सीताराम केसरी पार्टी अध्यक्ष थे.

दिलचस्प बात यह है कि तीनों गांधी – सोनिया, राहुल और प्रियंका – संचालन समिति की बैठक से अनुपस्थित थे, जहां सीडब्ल्यूसी के चुनाव नहीं कराने का फैसला किया गया था.

दिप्रिंट को जानकारी मिली है कि तथाकथित जी-23 के दो सदस्यों, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक ने भी चुनावों का विरोध किया था. दोनों ने 2020 के उस पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसे कांग्रेस के 23 नेताओं ने तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा था, जिसमें सीडब्ल्यूसी के चुनाव सहित पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए कई उपायों की सिफारिश की गई थी.

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, जो सीडब्ल्यूसी चुनावों के लिए जाने जाते हैं, ने शुक्रवार को संचालन समिति की बैठक में चुप्पी साधने का फैसला किया.

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय में सदस्यों को मनोनीत करने के लिए अधिकृत करने का मतलब गांधी परिवार के वफादारों को सीडब्ल्यूसी में शामिल करना सुनिश्चित करना है. दूसरे शब्दों में, नेता जो चुनाव नहीं जीत सकते.

(संपादन : फाल्गुनी) 

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कांग्रेस में ‘चियर्स’ की वजह! शराब पीने के नियम पर से जल्द रोक हटा सकती है पार्टी


 

share & View comments