scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिBJP की मदद का आरोप, कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी MP परनीत कौर को सस्पेंड किया

BJP की मदद का आरोप, कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी MP परनीत कौर को सस्पेंड किया

अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (DAC) ने भी उन्हें 3 दिनों के भीतर पेश होने और यह बताने के लिए कहा है कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को पटियाला से लोकसभा सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों और बीजेपी के मदद करने को लेकर सस्पेंड कर दिया है.

अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (DAC) ने भी उन्हें 3 दिनों के भीतर पेश होने और यह बताने के लिए कहा है कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाना चाहिए. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर द्वारा जारी बयान के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्य के पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से पटियाला सांसद के खिलाफ शिकायत मिली थी.

बयान के मुताबिक, ‘कांग्रेस अध्यक्ष को अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, अध्यक्ष, पीसीसी पंजाब से एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पटियाला से सांसद (लोकसभा) परनीत कौर भाजपा की मदद करने के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. पंजाब के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी ऐसी राय साझा की है.’

शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए एआईसीसी अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) को भेजा गया था.

बयान में कहा गया है, ‘डीएसी ने सावधानीपूर्वक इस पर विचार किया और फैसला किया कि पटियाला से सांसद (लोकसभा) परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया जाना चाहिए और उन्हें 3 दिनों के भीतर कारण बताने के लिए कहा गया है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.’

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पिछले साल सितंबर में भाजपा में शामिल हो गए थे.

सितंबर 2021 में, अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अनौपचारिक तौर से कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, अपनी पीएलसी नाम की पार्टी बनाई और फिर भाजपा के साथ गठबंधन किया, जिसने पहले ही एसएडी (संयुक्त) को अपना सहयोगी बना लिया था.


यह भी पढ़ें: BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद को लेकर SC का केंद्र को नोटिस, 3 हफ्ते के अंदर मांगी रिपोर्ट


 

share & View comments