scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, टिकट न मिलने पर अब युवा विंग के नेता ने दिया इस्तीफा 

कर्नाटक चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, टिकट न मिलने पर अब युवा विंग के नेता ने दिया इस्तीफा 

बीजेपी ने चित्तपुर से मणिकांता राठौड़ को मैदान में उतारा है जहां से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक एम. खड़गे मौजूदा विधायक हैं.

Text Size:

बेंगलुरू (कर्नाटक) : पूर्व पंचायत सदस्य और बीजेपी के कलबुर्गी जिला युवा मोर्चा के महासचिव अरविंद चौहान ने चित्तपुर विधानसभा से टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

बीजेपी ने चित्तपुर से मणिकांता राठौड़ को मैदान में उतारा है जहां से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक एम. खड़गे मौजूदा विधायक हैं. बीजेपी ने सोमवार को 10 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी की, पार्टी इससे पहले उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट की घोषणा कर चुकी है.

उम्मीदवारों की इन सूचियों की घोषणा के बाद कई पार्टी नेता लिस्ट में नाम न होने से इस्तीफा दिए हैं, जिसमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगादीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी शामिल हैं.

बीजेपी ने अरविंद लिम्बावली का महादेवपुत्र से टिकट काटा है लेकिन उसने उनकी पत्नी मनूला अरविंद लिम्बवली को टिकट दिया है.

224 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए बीजेपी ने अभी तक 222 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया है, बीजेपी के राज्य महासचिव महेश तेंगिंकई को हुबली-धारवाड़ (सेंट्रल) विधानसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, जो कि यह सीट पहले जगादीश शेट्टार के पास थी, वह वहां से 6 बार के विधायक और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं.

एक सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि महेश तेंगिंकई एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता हैं जो कि जगादीश शेट्टार वाली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. ‘सीईसी ने उन पर विश्वास जताया है और भोरसा है कि वह जीतकर आएंगे.’


यह भी पढ़ें : अहमदाबाद से प्रयागराज तक- कैसे बाहुबलियों ने बीजेपी को आगे बढ़ाने में मोदी और योगी की मदद की


 

share & View comments