scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिकेरल BJP प्रमुख सुरेंद्रन ने कहा- अनिल एंटनी अकेले नहीं, कांग्रेस के और नेता भाजपा में होंगे शामिल

केरल BJP प्रमुख सुरेंद्रन ने कहा- अनिल एंटनी अकेले नहीं, कांग्रेस के और नेता भाजपा में होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की उपस्थिति में गुरुवार को अनिल एंटनी ने भाजपा का दामन थामा था. इस मौके पर सुरेंद्रन और पार्टी के अन्य नेता तरुण चुग और अनिल बलूनी भी मौजूद थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल ईकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी की राह और भी नेता पकड़ सकते हैं. गुरुवार को अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हुए थे.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की उपस्थिति में गुरुवार को अनिल एंटनी ने भाजपा का दामन थामा था. इस मौके पर सुरेंद्रन और पार्टी के अन्य नेता तरुण चुग और अनिल बलूनी भी मौजूद थे.

गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए सुरेंद्रन ने कहा, “एके एंटनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, जो पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं. और अब अनिल एंटनी भाजपा के सदस्य हो गए हैं. और भी कांग्रेस नेता जल्द ही भाजपा का रुख करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “अनिल एंटनी विपक्षी दलों में से भाजपा में शामिल होने वाले एक नेता हैं. यहां तक विपक्षी खेमे के पढ़े-लिखे लोग भी अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हम कांग्रेस और लेफ्ट के अन्य नेताओं से संपर्क कर रहे हैं.”

केरल में अब तक भाजपा पैर नहीं जमा पाई है. भाजपा की राज्य ईकाई के प्रमुख ने कहा, “केरल में पिछली बार हमारा वोट शेयर ज्यादा नहीं था. हालांकि इस बार हम उम्मीद कर रहे हैं कि ईसाई समुदाय के लोग हमें वोट देंगे क्योंकि उनका मोदी जी के कामों पर पूरा भरोसा है.”

उन्होंने कहा, “हम राज्य में कई अभियान चला रहे हैं. हैप्पी ईस्टर घर घर चलो अभियान 9 अप्रैल को राज्य भर में चलाया जाएगा. इस अभियान के दौरान हम ईसाइयों को भाजपा से जोड़ने की कोशिश करेंगे, जो हमारे वोट शेयर को काफी प्रभावित करेगा.”

अनिल एंटनी का भाजपा में शामिल होना केरल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में अब बस एक साल का ही वक्त रह गया है.


यह भी पढ़ें: भव्य मंदिर, भिक्षु, शानदार रीति रिवाज़ – गुजरात में कैसे बढ़कर हावी हो गया जैन धर्म


 

share & View comments