scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिहेगड़े ने कहा- मीडिया रिपोर्ट झूठी, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के खिलाफ कभी एक शब्द नहीं बोला

हेगड़े ने कहा- मीडिया रिपोर्ट झूठी, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के खिलाफ कभी एक शब्द नहीं बोला

हेगड़े ने कहा कि यदि कोई उनका बयान देखना चाहता है, तो भाषण सार्वजनिक डोमेन में है. यह ऑनलाइन और वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी के खिलाफ किसी भी टिप्पणी करने की बात से इंकार कर दिया है और मीडिया रिपोर्टों को झूठा बताया है. वहीं इस मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

वहीं भाजपा सूत्र की मानें तो महात्मा गांधी पर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी के मुद्दे को आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी की अनुशासन समिति के पास भेजा गया है.

हेगड़े ने कहा, ‘यदि कोई उनका बयान देखना चाहता है, तो भाषण सार्वजनिक डोमेन में है. यह ऑनलाइन और मेरी वेबसाइट पर उपलब्ध है. मैंने कभी महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा. मैं सिर्फ हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बारे में चर्चा कर रहा था.’

हेगड़े ने कहा कि सभी संबंधित मीडिया रिपोर्टें झूठी हैं, मैंने कभी नहीं कहा कि क्या बहस हो रही है. यह एक बेवजह का विवाद है.

भाजपा सांसद ने कहा, ‘1 फरवरी, 2020 को मेरा अपना बयान है. मैंने कभी किसी राजनीतिक दल या महात्मा गांधी या किसी और के लिए कोई संदर्भ नहीं दिया, मैं सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम को वर्गीकृत करने की कोशिश कर रहा था.’


यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी पर हेगड़े के बयान से भाजपा आलाकमान नाखुश, मांफी मांगने को कहा: सूत्र


महात्मा गांधी पर हेगड़े की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

महात्मा गांधी पर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभा ने ओमान के दिवंगत सुल्तान कबूस बिन सईद और कई पूर्व दिवंगत लोकसभा सदस्यों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसी ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कांग्रेस, द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए. कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े की विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ के नारे लगाए.

शोर-शराबे के बीच बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) जवाब देना चाहते हैं और आप लोग चर्चा करिए.

लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय नागरिक पंजी से जुड़ा प्रश्न सूचीबद्ध था और सदन में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे .
सदन में हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने करीब 11:05 बजे सभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

खबरों के मुताबिक हेगड़े ने पिछले दिनों बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments