scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिविपक्षी दलों की बैठक के बाद आज बिहार में होंगे अमित शाह, JDU बोली- गृहमंत्री हैं, कहीं भी जा सकते हैं

विपक्षी दलों की बैठक के बाद आज बिहार में होंगे अमित शाह, JDU बोली- गृहमंत्री हैं, कहीं भी जा सकते हैं

बीते सप्ताह पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अमित शाह पहली बार बिहार जा रहे हैं. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बाद शाह की राज्य में यह पांचवीं यात्रा है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार, 29 जून को बिहार जाएंगे. गृहमंत्री जेडीयू अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ललन सिंह का गृह क्षेत्र, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री की रैली के बारे में बात करते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि रैली के बाद शाह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के आवास पर जाएंगे जहां लोकसभा कोर कमेटी की बैठक होगी. मंत्री ने आगे कहा कि अमित शाह के पटना पहुंचने पर हवाईअड्डे पर पार्टी के नेता उनका स्वागत करेंगे, फिर वह चॉपर से लखीसराय जाएंगे.

राय ने कहा, “वह ऐतिहासिक अशोक धाम मंदिर में पूजा करेंगे और पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत मंदिर के ट्रस्टियों से मुलाकात करेंगे.”

राय ने आगे कहा कि यह राज्य की उनकी पिछली यात्राओं की तरह एक ऐतिहासिक यात्रा होने जा रही है.

उन्होंने कहा, “अमित शाह का हर बिहार दौरा ऐतिहासिक और सफल रहा है. इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है और अमित भाई को सुनने के लिए लाखों लोग रैली में शामिल होंगे. अमित शाह की रैली के लिए न सिर्फ बीजेपी तैयारी कर रही है बल्कि मुंगेर के लोग भी उतने ही उत्साह के साथ भव्य रैली की तैयारी में लगे हुए हैं. 2024 में नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुंगेर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है.”

हालांकि, शाह के दौरे पर बोलते हुए जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, “अमित शाह गृह मंत्री हैं, वह देश में कहीं भी जा सकते हैं और कहीं भी रैली कर सकते हैं. मुझे उनके बिहार दौरे के बारे में और कुछ नहीं कहना है.”

बीते नौ महीनों में शाह की राज्य की यह पांचवीं यात्रा है. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ संबंध तोड़ने के बाद उनकी पार्टी राज्य की सत्ता से बाहर हो गई थी, जिससे राज्य में बीजेपी गठबंधन की सरकार टूट गई थी. 

पिछले साल अमित शाह ने सीमांचल क्षेत्र की राजधानी माने जाने वाले पूर्णिया का दौरा किया था.

उसके बाद अक्टूबर में उन्होंने दिवंगत समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा का दौरा किया था.

इस साल फरवरी में, उन्होंने भूमिहार समुदाय को लुभाने के लिए एक ही दिन (25 फरवरी) वाल्माकिनगर और पटना का दौरा किया और पटना में किसान नेता सहजानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित किसान समागम को संबोधित किया.

अप्रैल में शाह ने नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया था.

हालांकि, पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद शाह पहली बार बिहार का दौरा करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘कनाडा में खालिस्तानी गतिविधी वोट-बैंक की राजनीति से प्रेरित’, बोले जयशंकर- बातचीत चल रही है


 

share & View comments