scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमराजनीतिशाह बोले- कांग्रेस उस PM Modi की कब्र खोदना चाहती है, जिन्होंने भारत का पूरी दुनिया में नाम किया

शाह बोले- कांग्रेस उस PM Modi की कब्र खोदना चाहती है, जिन्होंने भारत का पूरी दुनिया में नाम किया

गृहमंत्री और भाजपा नेता ने कहा कि, 'राहुल बाबा अभी भी समझ जाओ, अभी नॉर्थ ईस्ट में सूपड़ा साफ हुआ है, यही रास्ते पर चले तो देशभर में सूपड़ा साफ हो जाएगा.'

Text Size:

डिब्रूगढ़ (असम) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेसी उस प्रधानमंत्री की कब्र खोदना चाहते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम किया और नॉर्थ ईस्ट में आतंकवाद का खात्मा किया.

डिब्रूगढ़ में बीजेपी ऑफिस का शिलान्यास करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जिन्होंने भारत का पूरी दुनिया में नाम किया, और भारत को सुरक्षित किया, नॉर्थ ईस्ट में आतंकवाद को खत्म किया नॉर्थ ईस्ट के विकास को गति दी, जिन्होंने नॉर्थ ईस्ट के लिए कई स्कीमें लेकर आए, उस पीएम को ये कांग्रेस के लोग कह रहे हैं, ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी.’ उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोग और असम के मेरे लोग दिन रात पीएम मोदी के लिए लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहे हैं. ‘आप जितना गाली देंगे, कमल (बीजेपी का सिंबल) उतना खिलेगा.’

शाह ने हाल ही में नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी इन तीनों राज्यों में सत्तारूढ़ सरकार की सहयोगी है, जबकि पूरे देश में राहुल गांधी की यात्रा के बाद भी कांग्रेस का यहां से सफाया हो गया.

गृहमंत्री ने कहा, ‘कभी नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, अब पार्टी का राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद यहां से सफाया हो गया है.’ विदेशी धरती पर राहुल गांधी के आलोचनात्मक भाषणों की बात करते हुए, शाह ने कहा अगर गांधी इसी रास्ते पर चलते रहे तो सबसे पुरानी पार्टी देश से भी खत्म हो जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा अभी भी समझ जाओ, अभी नॉर्थ ईस्ट में सूपड़ा साफ हुआ है, यही रास्ते पर चले तो देशभर में सूपड़ा साफ हो जाएगा.’

इससे पहले शाह ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में ‘वाइव्रेंट विलेजेज प्रोग्राम’ लांच करते हुए कहा था, ‘हमारी जमीन पर कोई रत्तीभर भी कब्जा नहीं कर सकता’ और ‘किसी में यह ताकत नहीं कि वह हम पर बुरी नजर डाले’

गृहमंत्री ने कहा था कि आज के समय जब इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस और भारतीय सेना सीमाओं की निगरानी कर रही है तो कोई भी भारत को ‘बुरी नजर’ नहीं दिखा सकता.


यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत के खिलाफ एक बार हारी हुई लड़ाई फिर क्यों लड़ रहे हैं सचिन पायलट


 

share & View comments