scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतितेलंगाना में बोले शाह- कांग्रेस की पार्टी 4G, केसीआर की 2G और ओवैसी की 3G है, इस बार यहां BJP आएगी

तेलंगाना में बोले शाह- कांग्रेस की पार्टी 4G, केसीआर की 2G और ओवैसी की 3G है, इस बार यहां BJP आएगी

अमित शाह ने खरगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा- इस उम्र में क्यों झूठ बोलते हैं, केसीआर के साथ ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी) बैठें हैं और कुछ भी हो जाए भाजपा, KCR-ओवैसी के साथ कभी नहीं जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के खम्मम में ‘रायथु गोसा बीजेपी भरोसा’ रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस, केसीआर, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर कटाक्ष किया और इस बार वहां भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी 4G पार्टी है- जवाहर लाल, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी. केसीआर की पार्टी 2G पार्टी है- केसीआर और अब केटीआर. ओवैसी की पार्टी 3G पार्टी है, तीन जेनेरेशन से ये भी चल रही है. इस बार यहां न 4G आएगी, न 3G आएगी और न ही 2G आएगी. इस बार यहां भाजपा आएगी.”

गृहमंत्री ने कहा, “हम जानते हैं कि आप (KCR) केटीआर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बार न तो KCR और न ही KTR मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बार मुख्यमंत्री बनेगा तो भाजपा का बनेगा.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने कहा कि चुनाव के बाद KCR और भाजपा इकट्ठा हो जाएंगे, खरगे साहब इस आयु में क्यों झूठ बोलते हो? आपको मालूम है KCR के साथ ओवैसी(असदुद्दीन ओवैसी) बैठें हैं और मैं बताने आया हूं कुछ भी हो जाए भाजपा KCR और ओवैसी के साथ कभी नहीं जाएगी.”

खरगे ने ये लगाया था आरोप

गौरतलब है कि एक दिन पहले तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में एक जनसभा खरगे ने कहा था कि, “KCR हमारी 26 पार्टियों वाले गठबंधन की एक meeting के लिए नहीं आए. यहां तो अपने आप को secular पार्टी बोलते हैं लेकिन वहां भाजपा के साथ अंदर ही अंदर सांठगांठ करते हैं.”

खरगे ने कहा था, “भारतीय जनता पार्टी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बीच एक गुप्त समझौता है, आज हम लोग एकजुट होकर केंद्र से BJP सरकार को हटाने को तैयार हैं. लेकिन KCR एक भी मीटिंग में नहीं आए और उन्होंने BJP से अंदर ही अंदर सांठ-गांठ कर ली. भाजपा और केसीआर दोनों के नेता ने आपस में एक साफ समझ बनने से एक-दूसरे के खिलाफ बोलना बंद कर दिए थे. खरगे ने यह दावा करते हुए कि एक-दूसरे के खिलाफ चुप्पी उनके बीच सीक्रेट समझौते का संकेत है.”

शाह ने कहा- केसीआर की कार की स्टीयरिंग ओवैसी के हाथ में

अमित शाह ने कहा, “KCR की पार्टी का चुनाव चिन्ह् कार है. वह कार (BRS पार्टी का चुनाव चिन्ह) भद्राचलम तक जाती है लेकिन वह राम मंदिर तक नहीं जाती, क्योंकि उस कार का स्टीयरिंग ओवेसी(असदुद्दीन ओवेसी) के हाथ में है.”

उन्होंने कहा, “आज मैं केसीआर को कहने आया हूं कि तेलंगाना मुक्ति संग्राम में तेलंगाना के युवाओं ने अपनी जान दे दी. रजाकारों के साथ बैठने के लिए जान नहीं दी थी. 8-9 वर्षों से ओवैसी के साथ बैठकर केसीआर ने तेलंगाना के मुक्ति संग्राम के शहीदों के स्वप्न को चूर-चूर कर दिया.”

गौरतलब है कि 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में नवंबर 2023 में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी सरगर्मियां राज्य में तेज कर दी है.


यह भी पढ़ें : खरगे ने तेलंगाना चुनाव के लिए 12-पॉइंट का SC/ST घोषणा पत्र जारी किया, निजी कंपनियों में देंगे आरक्षण


 

share & View comments