नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को जवाब दिया है. अमित शाह ने ट्वीट किया और कहा मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश. उन्होंने लिखा है हालांकि मैं इन दिनों काफी व्यस्त रहा लेकिन मेरे संज्ञान में सबकुछ था. ‘गृहमंत्री के नाते मेरी जिम्मेदारी वैश्विक महामारी के दौरान अपने देशवासियों का ख्याल रखना था इसलिए मैं इसे नजरअंदाज करता रहा.’
हालांकि शाह की बीमारी के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.गिरफ्तार किए गए वही लोग हैं जो शाह के खिलाफ गलत बातें लिख रहे थे और उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ा रहे थे.
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणियां निंदनीय हैं, यह उनकी (टिप्पणी करने वालों की) मानसिकता दर्शाती है. नड्डा ने ऐसे लोगों को बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना भी की है.
शाह अपने लंबे चौड़े संदेश में लिखा है कि पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में मनगढंत अफवाएं फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.
‘लेकिन पिछले दो दिनों से मेरे देशभर के कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर दौड़ गई है तो मैं उन्हें नज़रअंदाज नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.’
यह भी पढ़ें: सुबह 8 बजे से आधी रात तक ‘अदृष्य’ अमित शाह चुपचाप कोविड-19 महामारी से भारत की लड़ाई लड़ रहे हैं
बता दें कि देशी और विदेशी मीडिया की दो पत्रकारों ने अमित शाह की मौत की कामना की थी और सोशल मीडिया पर लिखा था कि गृहमंत्री अमित शाह की मौत कोविड से या फिर कैंसर से हो जाए या फिर दोनों से. यही नहीं गुजरात में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैल रही थी.
हालांकि, पिछली प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई हर मीटिंग में अमित शाह दिखते रहे हैं. उनका कोई बड़ा बयान पिछले कुछ दिनों से नहीं आया था लेकिन सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहे हैं. पिछले दिनों दिप्रिंट ने उनके सोशल मीडिया पर चली अफवाह के बीच एक खबर भी छापी थी कि गृह मंत्री पूरे देश की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार 12-12 घंटे अपने ऑफिस में मौजूद हैं.
शाह ने अपने संदेश में लिखा है कि देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृहमंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें इसलिए स्पष्टता नहीं दी. लेकिन जब बात पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों की चिंता की है तो मैं इसे नज़रअंदाज नहीं कर सकता हूं.
मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश। pic.twitter.com/F72Xtoqmg9
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2020
शाह ने आखिर में यह भी लिखा है कि जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य के खिलाफ यह अफवाह उड़ाई है उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है. लेकिन उन्होंने खुद को बददुआ देने वालों को यह बताने की कोशिश भी की है कि हिंदू मान्यताओं में स्वास्थ्य को लेकर उड़ाई गई ऐसी अफवाह स्वास्थ्य को आर मजबूत करती है. इसलिए मैं आशा करता हूं कि वह यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने दें और स्वयं बी अपना काम करें.
उन्होंने अपने शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनका हालचाल पूछने के लिए आभार व्यक्त किया है.