scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिअमित शाह का परिवारवाद को लेकर TRS, ओवैसी पर निशाना, कहा- हैदराबाद को डेमोक्रेसी की ओर ले जाना चाहते हैं

अमित शाह का परिवारवाद को लेकर TRS, ओवैसी पर निशाना, कहा- हैदराबाद को डेमोक्रेसी की ओर ले जाना चाहते हैं

शाह ने रविवार को हैदराबाद में एक रैली के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. इस दौरान उन्होंने केसीआर और मजलिस नेतृत्व को निशाने पर लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: हैदराबाद निकाय चुनाव को लेकर रविवार को अमित शाह भी प्रचार करने उतरे. रोड शो करने के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शाह ने कहा कि हैदराबाद Dynasty से democracy की ओर ले जाना चाहते हैं. चाहे ओवैसी साहब की पार्टी हो या टीआरएस हो, सब हमें सवाल करते हैं. ‘मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े तेलंगाना में आपको आपके परिवार के अलावा कोई नहीं मिलता है क्या? क्या किसी में कोई टैलेंट नहीं है?’

इस दौरान उन्होंने केसीआर और मजलिस नेतृत्व को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा, ‘हम हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं. हम हैदराबाद को तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं.’

शाह ने कहा हैदराबाद में जिस प्रकार का कॉरपोरेशन TRS और मजलिस के नेतृत्व में चला है, वो हैदराबाद को विश्व का IT हब बनाने में सबसे बड़ा रोढ़ा है. बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए. मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है.

भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि वह हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि एक बार भाजपा को मौका दीजिए, सारे अवैध निर्माण का हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे. जब पानी भरा तो केसीआर कहां थे? न कोई दौरा किया, न कॉरपोरेशन की बैठक की.

शाह ने केसीआर और मजलिस पर हमला करते हुए कहा कि दोनों ने 100 दिन की योजना का वादा किया था, इसका हिसाब हैदराबाद की जनता मांगती है. 5 साल में कुछ भी किया हो तो यहां की जनता के सामने रखिए. सिटिजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ?

उन्होंने कहा कि आज यहां कोई भी गरीब बीमार होता है तो उसे मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिलता, क्या बिगाड़ा है यहां के गरीबों ने?

भाजपा नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लाए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके. आपने राजनीतिक कारणों ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी.

 

share & View comments