scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति2019 के चुनावों के लिए भाजपा नेतृत्व में बदलाव नहीं: अमित शाह

2019 के चुनावों के लिए भाजपा नेतृत्व में बदलाव नहीं: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही 2019 का चुनाव लड़ेगा. नेतृत्व में बदलाव का प्रश्न ही नहीं उठता.

Text Size:

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को नेतृत्व में बदलाव की बात को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया और कहा कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही 2019 का चुनाव लड़ेगा.

‘रिपब्लिक टीवी’ के समिट में उन्होंने कहा, ‘नेतृत्व में बदलाव का प्रश्न ही नहीं उठता. मोदीजी के नेतृत्व में ही राजग 2019 का चुनाव लड़ेगी.’

उन्होंने रिपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्नब गोस्वामी के यह सवाल पूछने पर सवालिया लहजे में पलटवार करते हुए कहा, ‘2014 में छह राज्यों में भाजपा की सरकार थी और अब 16 राज्यों में है. तो आप बताएं कि कौन जीतेगा?’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य और केंद्र में चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं और 2019 के आम चुनाव भारत पर लड़े जाएंगे.

महाराष्ट्र के प्रमुख किसान नेता व वसंतराव नाइक शेटी स्वावलंबन मिशन (वीएनएसएसएम) के अध्यक्ष किशोर तिवारी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव भैयाजी सुरेश जोशी को पत्र लिखने के बाद शाह का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

तिवारी ने पत्र में लिखा था कि अगर भाजपा 2019 का चुनाव जीतना चाहती है तो ‘अहंकारी’ मोदी को हटाकर ‘विनम्र’ नितिन गडकरी को उनकी जगह ले आए.

share & View comments