scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिअमित शाह ने की उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत, कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप

अमित शाह ने की उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत, कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप

अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को यहां नमाज़ पढ़ने के लिए हाईवे ब्लॉक करने की इजाज़त मिली हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड पहुंचकर पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना को भी लांच किया.

गृह मंत्री ने योजना के बारे में बताते हुए कहा, ‘उत्तराखंड में दूसरा बहुत बड़ा काम ‘मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ’ है. उत्तराखंड में लगभग 1,000 एकड़ की खेती और 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस योजना के अंतर्गत 30% सब्सिडी पर दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों को पशु आहार दिया जाएगा. इस तरह के वैज्ञानिक तरीके के चारे से पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ पशुओं की दूध देनी की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी.’

अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वो कभी भी राज्य में कल्याण का कार्य नहीं कर सकती है.

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय बनी हुई है. कांग्रेस किसी भी राज्य में कल्याण का काम नहीं कर सकती है, ना वो गरीबों का सोच सकती है और ना ही अच्छे प्रशासन का सोच सकती है. गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ बीजेपी सरकार दे सकती है.’


यह भी पढ़ें: ललितपुर में पीड़ित किसान परिवारों से मिली प्रियंका, कहा- अत्याचार कर रही है BJP सरकार


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी वादा खिलाफी करने वाली पार्टी है. वो राजनीतिक रूप से सत्ता हथियाकर उसका उपभोग करने वाली पार्टी है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस सरकार के दौरान जब मैं यहां आया था तब कुछ लोगों ने मेरा काफिला रोक दिया था. इसके बाद कुछ लोगों ने मुझे बताया कि शुक्रवार को वहां नमाज़ पढ़ने के लिए हाईवे ब्लॉक करने की इजाज़त मिली हुई है. तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है. उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई.’

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में भगवान आदि शंकराचार्य जी की बहुत बड़ी मूर्ति का शुभारंभ करने वाले हैं, उसके साथ देश भर के शिवालयों को जोड़ा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: ‘मेरा परिवार भागता परिवार,’ अखिलेश का BJP पर तंज कहा- रोजगार मांगने आए नौजवानों को लाठी मार कर वापस भेजा


 

share & View comments