scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमराजनीतिभाजपा की शाह-नड्डा जोड़ी ने पूरी दिल्ली में प्रचार किया लेकिन आम आदमी पार्टी मार ले गई बाज़ी

भाजपा की शाह-नड्डा जोड़ी ने पूरी दिल्ली में प्रचार किया लेकिन आम आदमी पार्टी मार ले गई बाज़ी

जेपी नड्डा के नेतृत्व वाली भाजपा का यह पहला चुनाव है लेकिन जिस तरह के नतीजे आए हैं उससे उनके नेतृत्व पर सवाल खडे हो सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के हाल ही में बने नए अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के लिए एक बड़ी हार कही जा सकती है. जेपी नड्डा के नेतृत्व वाली भाजपा का यह पहला चुनाव है लेकिन जिस तरह के नतीजे आए हैं उससे उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े हो सकते हैं. जनवरी के पहले हफ्ते में चुनाव के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही भाजपा चुनाव प्रचार में लग गई थी. 20 जनवरी के बाद नड्डा और अमित शाह भी चुनावी मैदान में उतर गए थे.

दोपहर साढ़े तीन बजे तक के रूझानों में 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर, भाजपा 07 सीटों पर आगे चल रही है.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने तकरीबन दो हफ्तों तक लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रैलियां और रोड शो की. दिल्ली का शायद ही कोई इलाका हो जहां शाह न पहुंचे हो. प्रचार के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर खाना भी खाया था.

अमित शाह ने हरि नगर सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के लिए रोड शो किया था लेकिन वो आप के उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहे हैं.

जेपी नड्डा और शाह ने दिल्ली के कई इलाकों में घर-घर जाकर भी पार्टी के लिए वोट मांगा था. इस दौरान उन्होंने खुद पार्टी के लिए पर्चे बांटे थे.

बता दें कि शाह ने अपनी एक सभा में शाहीन बाग में हो रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन पर निशाना साधा था कि दिल्ली की जनता जब वोट देने जाएं तो उसका करंट वहां तक पहुंचे. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी. चुनाव प्रचार के दौरान आप और भाजपा नेताओं के तल्ख बयान सामने आए थे.

शाह ने कहां-कहां की थी रैलियां

अमित शाह ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया उसमें मादीपुर, हरिनगर, सीमापुरी, कृष्णा नगर, त्रिलोकपुरी विधानसभा (न्यू अशोक नगर), कोंडली, मयूर विहार फेज-3, तिमारपुर विधानसभा- मल्का गंज, मोती नगर, नेहरू नगर (पटेल नगर विधानसभा), सदर बाज़ार (दिल्ली कैंट विधानसभा), राजेंद्र नगर विधानसभा, चिराग दिल्ली, पहाड़गंज, इंद्रपुरी, किशनगंज, शालीमार बाग, रोहिणी, बुराड़ी, तिलक नगर, त्रिनगर, कमला नगर, पीतमपुरा, अशोक विहार, आरके पुरम, मालवीय नगर, छतरपुर, नजफगढ़, बिजवासन, रिठाला, जनकपुरी, बाबरपुर, रोहतास नगर, बादली, मुस्तफाबाद, गोकुलपुरी, करावल नगर, नांगलोई जाट, उत्तम नगर और मटियाला शामिल है.

जेपी नड्डा ने भी घर-घर जाकर पार्टी के लिए प्रचार किया था. लेकिन नतीजों पर इसका कोई फर्क दिखता नजर नहीं आ रहा है.

शाह ने जिन सीटों पर रैलियां की उनमें से सिर्फ रोहतास नगर, बिजवासन, रोहिणी और करावल नगर में ही सिर्फ भाजपा आगे चल रही है.

share & View comments