scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीतिअमित शाह ने ममता पर साधा निशाना, कहा- TMC हिंसा को दे रही बढ़ावा, हाथों से खिसक रहे अल्पसंख्यक वोट

अमित शाह ने ममता पर साधा निशाना, कहा- TMC हिंसा को दे रही बढ़ावा, हाथों से खिसक रहे अल्पसंख्यक वोट

ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दीदी ने अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, ये बताता है कि शायद उनके अल्पसंख्यक वोट भी धीरे-धीरे उनसे खिसक रहे हैं

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री ने कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता दी के खराब कानून-व्यवस्था के कारण बंगाल के सभी क्षेत्रों से सभी समुदायों के लोग बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष पर विगत दो-तीन दिनों में हमला हुआ. इन हमलों के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि आप हिंसा करिए.

ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दीदी ने अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, ये बताता है कि शायद उनके अल्पसंख्यक वोट भी धीरे-धीरे उनसे खिसक रहे हैं, कहीं और जा रहे हैं ये डर उनको सता रहा है.

उन्होंने कहा, ‘ग्रामीण विकास मिशन के तहत हम बंगाल में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे जबकि उज्ज्वल बंगला मिशन के तहत हम पांच सालों में नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए 30 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. दीदी, बंगाल की जनता आपके खिलाफ है क्योंकि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतया चरमरा गई है.’

आगे उन्होंने कहा, ‘बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है क्योंकि यहां पर घुसपैठ बिना रोकटोक के हो रही है. बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है कि जो लाखों-करोड़ों शरणार्थी आए हैं, उनको नागरिकता देने का कानून CAA मोदी जी लेकर आएं, और आप CAA का विरोध कर रही हैं.’

उन्होंने कहा कि सोनार बंगला अभियान की शुरुआत कोलकाता से होगी. कोलकाता ‘खुशियों का शहर’ रहेगा और हम इसे ‘भविष्य का शहर’ बनाएंगे. उन्होंने इसके लिए 22 हजार करोड़ के कोलकाता डेवलेपमेंट फंड बनाने की बात भी कही.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कलकत्ता, उत्तर बंगाल के विकास, बंगाल की संस्कृति के लिए और बंगाल के समग्र विकास के लिए हम क्या करेंगे इसका भी रोडमैप लेकर हम बंगाल की जनता के सामने आए हैं.

बीजेपी के लिए बंगाल के मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में तीन चरण का चुनाव हो गया है. मैं सभी मतदाताओं को अपील करता हूं कि सुरक्षित बंगाल, विकसित बंगाल, सोनार बांग्ला के लिए बाकी के पांच चरणों में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करिए.


यह भी पढ़ेंः बंगाल की राजनीति में जाति कभी भी बड़ा मुद्दा नहीं थी. इस विधानसभा चुनाव ने इसे बदल दिया है


 

share & View comments