scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतियूपी चुनाव प्रचार के दौरान बोले अमित शाह- अखिलेश राज चुनने से पहले दंगों को कर लें याद

यूपी चुनाव प्रचार के दौरान बोले अमित शाह- अखिलेश राज चुनने से पहले दंगों को कर लें याद

यूपी चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर में टुनाव प्रचार करते हुए अमित शाह ने कहा, 'अखिलेश यादव को झूठ बोलते हुए शर्म भी नहीं आती है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि अखिलेश यादव को झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती है. शाह ने यह भी कहा कि इन्होंने अपने शासन के दौरान माफिया और गुंडाराज को बढ़ावा दिया.

यूपी चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर में टुनाव प्रचार करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अखिलेश यादव को झूठ बोलते हुए शर्म भी नहीं आती है, वह इतने तेजी से झूठ बोलते हैं कि किसी को उनकी बातें सच लगने लगें. उनका कहना है कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर सही नहीं है.’

अमित शाह ने कहा ‘पहले यूपी में अपराध का बोलबाला था लेकिन योगी सरकार बनने के बाद से गुंडे बाहर चले गए. अखिलेश पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि मैंने कल अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. उन्हें शर्म नहीं आती. वह कह रहे हैं कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. मैं आकंड़े लेकर आया हूं. अखिलेश में हिम्मत है तो हमारे आंकड़ों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें.’

शाह ने कहा, ‘इसी पश्चिम उत्तर प्रदेश ने 2014, 2017, 2019 हर चुनाव में भाजपा की झोली वोटों से भरी है. यही मुजफ्फरनगर भाजपा की प्रचंड जीत की नींव रखता है. यहाँ से जो लहर उठती है वो काशी तक जाती है और हमारे विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देती है…इस बार भी यही होने वाला है.’

‘मैं 2013 में जब पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रवास करता था तब यहाँ सब लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे. सपा-बसपा के गुंडाराज में यहाँ हर व्यक्ति भयभीत था. लेकिन आज यहाँ कोई सुरक्षा की बात नहीं कर रहा है क्यूंकि भाजपा की योगी सरकार ने गुंडों और माफियाओं को चुन-चुन कर भगाया है.’

‘मुजफ्फरनगर के दंगों में वोटबैंक के लिए अखिलेश सरकार ने आरोपियों को पीड़ित बना दिया और पीड़ितों को आरोपी. मैं पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आया हूँ कि क्या हम उन दंगों को भूल गए हैं? अगर वोट देने में गलती हुई तो वही दंगे करवाने वाले फिर से लखनऊ में बैठ जायेंगे.’

जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के साथ पर शाह ने कहा, ‘आज कल अखिलेश यादव जी और जयंत चौधरी जी साथ-साथ दिख रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ वोटिंग तक का साथ है, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गयी तो जयंती चौधरी जी फिर कहीं नहीं दिखेंगे, फिर से आजम खान और अतीक अहमद सामने आ जायेंगे. और ये इनके टिकेट बाँटने से ही सबको साफ-साफ समझ आ गया है.’


यह भी पढ़ें- अखिलेश बोले- जयंत और मैं किसान के बेटे हैं, दोनों मिलकर UP से BJP का सफाया करेंगे


 

share & View comments