scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिअमित शाह ने गोवा में किया डोर टू डोर प्रचार, 'BJP के गोवा' और 'कांग्रेस के गोवा' के बीच बताया फर्क

अमित शाह ने गोवा में किया डोर टू डोर प्रचार, ‘BJP के गोवा’ और ‘कांग्रेस के गोवा’ के बीच बताया फर्क

अमित शाह ने कहा मनोहर पर्रिकर ने यहां विकास की जो मजबूत नींव डाली, उस पर प्रमोद सावंत मजबूत इमारत बनाने का काम कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच विधानसभा चुनाव में पार्टियों के प्रचार जोर-शोर जारी हैं. रविवार को भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने गोवा में पार्टी का प्रचार किया है.

आज केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने गोवा के सांवोर्डेम में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि यहां विकास तभी होगा जब स्थायित्व होगा.

इस दौरान आमित शाह ने कहा, ‘हमारे लिए गोवा का मतलब है- गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए गोवा का मतलब है- गांधी परिवार का गोवा. उनको आने जाने के लिए पर्यटन स्थल चाहिए, उनके नेता वेकेशन बहुत करते हैं.’

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले चुनावों में पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा.

अमित शाह ने कहा मनोहर पर्रिकर को नमन करता हूं, उन्होंने गोवा का नाम केवल देश मेंं ही नहीं पूरे विश्व में किया.

‘पर्रिकर जी ने यहां विकास की मजबूत नींव डाली जिस पर प्रमोद सावंत मजबूत इमारत बनाने का काम कर रहे हैं.’

चुनावी राज्य गोवा को लेकर अमित शाह ने कहा कि छोटे राज्यों का विकास नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता में हैं.

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी मोदि फोबिया से गुजर रहे हैं.

शाह ने कहा कि दूसरे राज्यों की राजनीतिक पार्टियों जो यहां चुनाव लड़ रही हैं वे सरकार नहीं बना सकती हैं, यहां सरकार भाजपा ही बना सकती है.

10 मार्च को होगी मतगणना

7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, सभी राज्यों के लिए मतगणना 10 मार्च को की जाएगी और इसी दिन रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

सीविजल (cVIGIL) ऐप के जरिए की सकेगी शिकायत

चुनाव आयोग ने कहा था कि हमारे सीविजिल ऐप के जरिए कोई भी वोटर कहीं भी हो रहे आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में जानकारी दे सकता है. कोई भी अगर पैसों के लेनदेन या कुछ सामान के बांटे जाने अथवा किसी भी तरह के आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देता है तो सिर्फ 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर कार्रवाई करेगा.

 

share & View comments