scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिअमित शाह ने SP-BSP को कोसा, कहा- योगी सरकार में UP में कोई बाहुबली नहीं, केवल बजरंगबली हैं

अमित शाह ने SP-BSP को कोसा, कहा- योगी सरकार में UP में कोई बाहुबली नहीं, केवल बजरंगबली हैं

उत्तर प्रदेश में बुआ-भतीजा की सरकार कई सालों तक चली. उन्होंने तुष्टीकरण, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया.

Text Size:

रायबरेली (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को वादा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार राज्य में सत्ता में लौटती है तो होली और दिवाली पर लोगों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे.

रायबरेली के ऊंचाहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘इतने सालों तक सपा-बसपा-कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर वोट लिया. लेकिन नरेंद्र मोदी के अलावा कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं हुआ, जिसने गरीबों के लिए काम किया हो. उत्तर प्रदेश में बुआ-भतीजा की सरकार कई सालों तक चली. उन्होंने तुष्टीकरण, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया. रायबरेली गांधी परिवार की सीट रही है. क्या भाजपा शासन से पहले रायबरेली में बिजली थी?’ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 1.67 करोड़ माताओं और बहनों को गैस कनेक्शन प्रदान किया है.

शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में योगी जी के शासन में अब कोई बाहुबली नहीं बचा है. राज्य में केवल बजरंगबली है. फिर से भाजपा का चुनिए, हमारी सरकार होली और दिवाली पर गैस सिलेंडर मुफ्त देगी.’

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री ने बांदा जिले के तिंदवारी में जनसभा की.

शाह ने कहा, ‘अगर किसी भी तरह से साइकिल सरकार (समाजवादी पार्टी) सत्ता में आती है, तो उत्तर प्रदेश पूरे देश में आतंकवाद की सप्लाई करेगा. अखिलेश सरकार के तहत, सूखे से 2,000 किसान भूख से मर गए. सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में 15 साल तक शासन किया. बुंदेलखंड के जल संकट के लिए उनकी सरकारों ने क्या किया?’

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को पानी के संकट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने कई योजनाएं लेकर आई.
शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कुछ सिंचाई परियोजनाएं थीं जो मेरे जन्म से पहले ही शुरू हो गई थीं, लेकिन पूरी नहीं हो सकीं. मोदी सरकार और योगी सरकार ने उन्हें पांच साल में पूरा किया.’

रक्षा गलियारा परियोजना का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘पहले उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-कांग्रेस के शासन के दौरान देशी पिस्तौल और गोलियां बनाई जाती थीं. अब मिसाइलें बनाई जाएंगी जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान के टैंकों को उड़ाने के लिए किया जाएगा.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों के मतदान के दो चरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि राज्य में अभी पांच चरणों में मतदान होना है. शेष पांच चरणों के लिए 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

share & View comments