scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिअमित मित्रा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- मोदी के कार्यकाल में 35,000 भारतीय उद्यमियों ने देश छोड़ा

अमित मित्रा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- मोदी के कार्यकाल में 35,000 भारतीय उद्यमियों ने देश छोड़ा

मित्रा ने लिखा कि क्या पीयूष गोयल की व्यवसायों की निंदा ने उनमें 'भय की मनोवृति' पैदा कर, पलायन को बढ़ावा दिया?

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने गुरुवार को तीन अलग-अलग अध्ययनों का हवाला देते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2014 से 2020 के बीच उच्च नेटवर्थ वाले 35,000 भारतीय उद्यमियों ने देश छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि क्या यह ‘भय की मनोवृति’ की वजह से हुआ है. उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री मोदी ‘अपने शासन के दौरान भारतीय उद्यमियों के भारी पलायन’ पर संसद में एक श्वेत पत्र पेश करें.

मित्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मोदी सरकार के तहत उच्च नेटवर्थ वाले 35,000 भारतीय उद्यमियों ने 2014-2020 के बीच अप्रवासी भारतीयों/आव्रजकों के रूप में भारत छोड़ दिया. भारत दुनिया में पलायन में शीर्ष पर है. क्यों? क्या इसका कारण ‘भय की मनोवृति’ है? प्रधानमंत्री को अपने शासन के दौरान भारतीय उद्यमियों के बड़े पैमाने पर पलायन पर संसद में श्वेत पत्र पेश करना चाहिए’

मित्रा ने एक स्टडी का हवाला देते हुए दावा किया कि 2014-18 के दौरान उच्च नेटवर्थ वाले 23,000 उद्यमियों ने भारत छोड़ दिया, जो दुनिया में सबसे खराब आंकड़ा है.


यह भी पढ़ें: SC ने कहा- किसानों को प्रोटेस्ट करने का अधिकार है लेकिन वे अनिश्चितकाल के लिए सड़क ब्लॉक नहीं कर सकते


उन्होंने ट्वीट किया, ‘2014-2018 में, उच्च संपत्ति मूल्य वाले 23,000 उद्यमियों ने भारत (मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट) छोड़ दिया, जो दुनिया में सबसे खराब आंकड़ा है. 2019 में 7,000 ने (एफ्रएशिया बैंक) भारत छोड़ दिया जबकि 2020 में 5,000 ने (जीडब्ल्यूएम रिव्यू) भारत छोड़ दिया.’

मित्रा ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘पीयूष गोयल द्वारा भारतीय व्यवसायों के खिलाफ 19 मिनट कड़ी निंदा को याद करें, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि भारतीय उद्योग के कामकाज के तरीके राष्ट्रीय हित के खिलाफ हैं. क्या यह ‘भय की मनोवृति’ पैदा कर, पलायन को बढ़ावा दे रहा है? लेकिन प्रधानमंत्री ने गोयल को फटकार नहीं लगाई. क्यों?’


यह भी पढ़ें: सेंसेक्स करीब 400 अंक की उछाल के साथ 62 हजार के पार, निफ्टी नये रिकॉर्ड पर


 

share & View comments