scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिअमरिंदर सिंह पार्टी PLC ने जारी की 22 कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट, खुद पटियाला अर्बन से लड़ेंगे चुनाव

अमरिंदर सिंह पार्टी PLC ने जारी की 22 कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट, खुद पटियाला अर्बन से लड़ेंगे चुनाव

जारी की गई लिस्ट में अमरिंदर के अलावा आठ और भी जाट सिख नेता हैं. साथ ही चार एससी, तीन ओबीसी नेता हैं जबकि पांच हिंदू चेहरे हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः पंजाब में अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने रविवार को 22 कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इन 22 कैंडीडेट्स में से 2 कैंडीडेट माझा रीजन से, 3 दोआब रीजन से और 17 कैंडीडेट्स मालवा क्षेत्र से हैं. उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में रिलीज किए गए नामों का राजनीति से गहरा नाता है और वे सभी अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाने-माने चेहरे हैं.

लिस्ट में एक महिला कैंडीडेट फरज़ना आलम खान भी हैं जो कि पंजाब के पूर्व डीजीपी इज़हार आलम खान की पत्नी हैं. फरज़ना मालेरकोटा सीट से लड़ेंगी.

जारी की गई लिस्ट में अमरिंदर के अलावा आठ और भी जाट सिख नेता हैं. साथ ही चार एससी, तीन ओबीसी नेता हैं जबकि पांच हिंदू चेहरे हैं.

बीजेपी के साथ है गठबंधन

बता दें कि अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर रखा है. इसे कुल 37 सीटें दी गई हैं जिनमें से 26 सीटें मालवा क्षेत्र से, माझा क्षेत्र से सात और दोआब क्षेत्र से चार सीटें हैं. सूत्रों के मुताबिक अभी पांच और भी सीटों के लिए बीजेपी के साथ बातचीत चल रही है.

लिस्ट के मुताबिक पटियाला के मौजूदा मेयर संजीव शर्मा पटियाला रूरल सीट से, कमलदीप सैनी खरार सीट से जबकि जगमोहन शर्मा लुधियाना ईस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे. लुधियाना साउथ सीट से सतिंदरपाल सिंह तेजपुरी चुनाव लडे़ंगे.

20 फरवरी को होने हैं चुनाव

बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं. इससे पहले चुनाव की तारीख 14 फरवरी थी लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य सरकार सहित पंजाब की अन्य प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने संत रविदास जयंती के मद्देनज़र तारीख को बदलने की अपील की. क्योंकि 16 फरवरी को रविदास जयंती के करीब एक हफ्ते पहले से काफी संख्या में श्रद्धालु पंजाब से वाराणसी जाते हैं. इसलिए ऐसे लोगों के लिए वोटिंग में दिक्कत होती. इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीख को 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया.


यह भी पढ़ेंः चन्नी समेत कई कांग्रेस नेता अवैध रेत खनन में शामिल: अमरिंदर सिंह


 

share & View comments