scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिअमरिंदर ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफ़ा, 'पंजाब लोक कांग्रेस' का किया ऐलान

अमरिंदर ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफ़ा, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का किया ऐलान

नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर से तनातनी चल रही थी जिसके बाद उन्होंने 18 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने नए राजनीतिक दल ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के गठन की भी घोषणा कर दी है. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सात पन्नों का इस्तीफा भेजा है.

उन्होने एक ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है. अमरिन्दर ने ट्वीट में लिखा है कि आज मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफ़ा भेजा जिसमें मैंने इसके कारणों भी बताए हैं. उन्होंने लिखा, मैंने आज अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया है, मेरे इस्तीफे के कारणों को लिस्टिड कर रही हूं. नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ है. रजिस्ट्रेशन के लिए अप्रूवल इलेक्शन कमीशन में पेंडिंग है. पार्टी सिंबल को बाद में मंजूरी दी जाएगी.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को 18 जुलाई को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि सिद्धू की पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह से लगातार तनातनी चल रही थी जिसके बाद कैप्टन ने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्य में दलित और सिख नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया. अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह ‘अपमानित’ महसूस कर रहे हैं. इसके बाद उन्होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

जिसे लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं कि वो जल्द ही बीजेपी जॉइन कर सकते हैं लेकिन उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में इन अनुमानों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. इसके बाद अमरिंदर ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी. सियासी गलयारों में कैप्टन को लेकर इस तरह की भी अफवाहें थीं कि वो कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत कर रहे हैं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि अब  मेल-मिलाप का समय खत्म हो गया है और पार्टी छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है. उन्होने आगे कहा था कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे जिसके नाम की घोषणा उन्होने कर दी है.


यह भी पढ़ें: ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो नेता अभय चौटाला ने चढ़ी जीत की सीढ़ी, भाजपा के कांडा को हराया


 

share & View comments