scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमदेशअल्पेश ठाकोर ने कहा, गुजरात के 15 कांग्रेस विधायक छोड़ सकते हैं साथ

अल्पेश ठाकोर ने कहा, गुजरात के 15 कांग्रेस विधायक छोड़ सकते हैं साथ

अल्पेश ठाकोर ने यह भी कहा, यह हमारा फैसला है और मेरी अंतरात्मा की आवाज थी कि हम यहां नहीं रहना चाहते हैं. हम सरकार की मदद से अपने लोगों और गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं.

Text Size:

गुजरात: पूर्व कांग्रेस नेता और गुजरात में कांग्रेस की ठाकुर समुदाय में जगह बनाने वाले अल्पेश ठाकोर क्या भाजपा में शामिल हो सकते हैं. राज्य से आ रही खबरों से ऐसा प्रतीत हो रहा है, आज अल्पेश ठाकोर ने ट्वीट कर अपनी सोच और मंशा की ओर इशारा भी किया.

ठाकोर ने ट्वीट कर कहा, मेरे लोग गरीब और पिछड़े हैं. उन्हें सरकार के समर्थन की ज़रूरत है. मैं परेशान था कि मैं अपने लोगों को वह नहीं दे सका, जो मैंने देने का इरादा किया था. मेरी संस्था ने हमें बताया कि मुझे वहां नहीं होना चाहिए जहां न तो हमारा सम्मान है और न ही हमारे अधिकारों की बात हो रही है.’

उन्होंने यह भी कहा, यह हमारा फैसला है और मेरी अंतरात्मा की आवाज़ थी कि हम यहां नहीं रहना चाहते हैं. हम सरकार की मदद से अपने लोगों और गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं… रुकिये और देखिये 15 से अधिक विधायक कांग्रेस छोड़ रहे हैं, हर कोई व्यथित है. आधे से ज्यादा विधायक परेशान हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले अल्पेश ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. भाजपा नेताओं से उनकी बढ़ती नजदीकियों के बीच यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अल्पेश ठाकोर ने हाल में ही गुजरात के उप-मुख़्यमंत्री नितिन पटेल से भी मुलाकात की थी.

ठाकोर ने विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की. पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और पार्टी के गुजरात नेतृत्व के कामकाज के खिलाफ अपनी नाराज़गी व्यक्त की थी.

share & View comments