scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीति'सभी विधायक हमारे साथ, हम शिवसेना में हैं और उसे आगे ले जा रहे'; शिंदे ने कहा- जल्द लौटेंगे मुंबई

‘सभी विधायक हमारे साथ, हम शिवसेना में हैं और उसे आगे ले जा रहे’; शिंदे ने कहा- जल्द लौटेंगे मुंबई

एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुवाहाटी में 50 विधायक उनके साथ हैं. आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही वे लोग मुंबई लौटेंगे और आगे की भूमिका के बारे में लोगों को बताएंगे.

Text Size:

नई दिल्लीः शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि, ‘हम शिवसेना में हैं, हम शिवसेना को आगे ले जा रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.’

आगे उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कोई विधायक नहीं दबा है, यहां सब खुश हैं. विधायक हमारे साथ हैं. अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क में हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुवाहाटी में 50 विधायक उनके साथ हैं. आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही वे लोग मुंबई लौटेंगे और आगे की भूमिका के बारे में लोगों को बताएंगे. उन्होंने कहा कि सारे विधायक अपनी मर्जी से हमारे साथ हैं और हम लोग हिंदुत्व का मुद्दा आगे लेकर जा रहे हैं.

माना जा रहा है कि शिंदे जल्द ही मुंबई लौट सकते हैं और राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात भी कर सकते हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में शिंदे ने कहा था कि एमवीए गठबंधन ने सदन में बहुमत खो दिया है क्योंकि शिवसेना के 38 विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी के विधायकों से अपील की कि वे आएं और बातचीत करें. उन्होंने कहा कि आप में से कई लोग अभी भी हमारे संपर्क में हैं आप हृदय से अभी भी शिवसेना में हैं. कुछ विधायकों के परिवार वालों ने हमसे संपर्क किया है और उनकी भावनाओं के बारे में बताया है.


यह भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे के समर्थक ठाणे के दो नेताओं को शिवसेना से निष्कासित किया गया


 

share & View comments