नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की मौत के बाद घटनास्थल पर जा रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया गया जिसके बाद वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे.’
प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।
न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे। #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी को लखीपुर खीरी जाने से रोक दिया और साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लखनऊ न आने का आदेश जारी किया गया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया जिसके बाद वो अपने घर के बाहर धरने पर बैठे हैं.
उन्होंने कहा, ‘इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना भाजपा की सरकार किसानों पर कर रही है. गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और उपमुख्यमंत्री जिनका कार्यक्रम था उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए. जिन किसानों की जान गई है उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद हो, परिवार की सरकारी नौकरी हो.’
उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने गाड़ी चढ़ाई है उन्हें धारा 302 में तत्काल जेल भेजना चाहिए. सरकार हिटलरशाही का समय याद दिला रही है कि अगर आप उनसे सहमत नहीं हो तो गाड़ी चढ़ा दी जाएगी या पुलिस से गोली मरवा दी जाएगी.’
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया, भूपेश बघेल को लखनऊ न आने का आदेश जारी
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच: वरुण गांधी
इसी बीच भाजपा नेता वरुण गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर सख्त कार्यवाही का निवेदन किया है.
वरुण गांधी ने कहा, ‘लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं.’
लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ। pic.twitter.com/e2tE1x4z3T
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 4, 2021
यूपी के मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा, ‘3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयतापूर्वक कुचलने की जो हृदय विदारक घटना हुई है, उससे सारे देश में एक पीड़ा और रोष है. इस घटना से एक दिन पहले ही देश ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई थी. अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं की जिस घटनाक्रम में हत्या की गई वह किसी भी सभ्य समाज में अक्ष्मय है.’
उन्होंने कहा, ‘हमें हर हाल में किसानों के साथ केवल और केवल गांधीवादी व लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में ही संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए.’
वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ से इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग भी की है. उन्होंने कहा, ‘पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों के साथ भविष्य में इस प्रकार का कोई अन्याय ना हो.’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. यह घटना तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई.
यह भी पढ़ें: ‘अन सोशल नेटवर्क’: क्यों सोशल मीडिया को अब संदेह भरी निगाहों से देखा जाने लगा है