scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिअखिलेश बोले- किसी भी कीमत पर संविधान को बचाएंगे, BJP को 2024 में सत्ता में लौटने नहीं देंगे

अखिलेश बोले- किसी भी कीमत पर संविधान को बचाएंगे, BJP को 2024 में सत्ता में लौटने नहीं देंगे

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस देश को बदनाम कर रही है लेकिन यूपी के सीएम भी संविधान का अपमान कर रहे हैं, भाजपा इस पर ध्यान दे.

Text Size:

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा वह 2024 में बीजेपी को सत्ता में नहीं लौटने देंगे और पार्टी संविधान को हर कीमत पर बचाएगी. सपा प्रमुख ने ये बातें कोलकाता में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कही.

अखिलेश यादव कोलकाता में 18 और 19 मार्च को पार्टी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने वहां पहुंचे हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोलकाता में पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि, ‘सभी वरिष्ठ नेता एका साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि बीजेपी को कैसे हराएं. कांग्रेस ने भी (ईडी-सीबीआई) का इस्तेमाल किया था, जब वह सत्ता में थी. जो भी भाजपा ज्वाइन कर लेता है, उस पर ईडी-सीबीआई के छापे नहीं पड़ते. हम चाहते हैं कि बीजेपी को यूपी और दक्षिण भारत दोनों जगहों पर हराया जाए.’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘बंगाल के लोगों ने हमेशा संदेश दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. 2024 में भाजपा का किस तरह से सफाया हो इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक कर एक दूसरे को सुझाव देंगे. पार्टी किस रास्ते चले दिशा तय करेंगे.’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं कोलकाता के लोगों को बीजेपी को हराने और दीदी को वोट देने के लिए बधाई देता हूं. समाजवादी पार्टी संविधान को बचाने के लिए सब कुछ करेगी. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस देश को बदनाम कर रही है लेकिन यूपी के सीएम ने भी संविधान का अपमान किया है, बीजेपी इस पर ध्यान दे.’

गौरतलब है कि भाजपा राहुल गांधी के यूके में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए बयान पर लगातार हमलावर है और कांग्रेस पार्टी पर देश को विदेशी धरती से बदनाम करने का आरोप लगा रही है. पार्टी राहुल गांधी से बिना शर्त माफी की मांग कर रही है. वहीं विपक्ष अडाणी मामले की जांच को लेकर जेपीसी की मांग कर रहा है, जिस वजह सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार से शुरू हुआ संसद के बजट सत्र दूसरा चरण लगातार बाधित हो रहा है.

अखिलेश ने कहा बेरोजगारी, जीवन यापन का खर्च बहुत बढ़ गया है. सीबीआई, ईडी के छापे उन पर नहीं मारे जा रहे जो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसने भी संविधान का अपमान किया है, हम उसका मुकाबला करेंगे. हम किसी कीमत पर संविधान को बचाएंगे.

यादव ने कहा, ‘याद रखना चाहिए जिस किसी ने भी ED, CBI और इनकम टैक्स का ज्यादा इस्तेमाल किया है उसका सफाया दिल्ली से हुआ है और यह जो अलग परंपरा बन रही है अगर आपके दल में कोई आ जाए तो उसके लिए ED और CBI कुछ भी नहीं है. विपक्षियों के लिए ED और CBI है.’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘मैं दीदी से मिलने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है जिस तरह से दीदी ने भाजपा से मुकाबला किया था आने वाले चुनाव में भी भाजपा का सफाया होगा.’

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कोलकाता में पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि हमारा मुख्य मकसद 2024 का लोकसभा चुनाव है. हमें भाजपा को सत्ता में लौटने से रोकना है, और इसमें हमारी पार्टी बड़ी भूमिका निभाएगी. यूपी 80 लोकसभा सीट के साथ सबसे बड़ा राज्य है. अखिलेश यादव को पूरा भरोसा है, हम इसमें से ज्यादातर सीटें जीतेंगे, और बीजेपी सत्ता में दोबारा नहीं लौटेगी.

किरणमय नंदा ने कहा कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं. 18 और 19 मार्च को अखिलेश यादव के नेतृत्व बैठक होगी. 17 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली होगी.


यह भी पढ़ें: ‘पहले मोदी माफी मांगें’, खड़गे ने कहा- नड्डा अडाणी मामले, महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटाने में जुटे


 

share & View comments