scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमराजनीतिमैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश बोले- नेताजी के पदचिन्हों पर काम करेंगे

मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश बोले- नेताजी के पदचिन्हों पर काम करेंगे

सपा प्रमुख ने कहा कि यह नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी यदि मैनपुरी के लोग समाजवादी पार्टी को बहुमत से वोट दें.

Text Size:

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी से पत्नी डिंपल यादव के नामांकन के साथ सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा उपचुनाव के लिए मुलायम सिंह यादव पदचिन्हों पर काम करने का वादा करती है.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को सपा प्रमुख यादव ने कहा कि उनकी पत्नी द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद भी, यह उनके लिए एक दुखद अवसर था क्योंकि पार्टी मुलायम सिंह यादव के बाद अपने पहले चुनाव में भाग लेने जा रही है. ‘हमने मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव का नामांकन दाखिल किया है.’

यह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के निधन के बाद होगा, यह अभी भी हमारे लिए एक दुखद अवसर है,’ उन्होंने कहा कि यह नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी यदि मैनपुरी के लोग समाजवादी पार्टी को बहुमत से वोट दें.

डिंपल यादव ने कहा, ‘नेताजी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ हमेशा रहा है और मुझे उम्मीद है कि मैनपुरी की जनता भी पार्टी को आशीर्वाद देगी.’

डिंपल यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने डिंपल के नामांकन से पहले पार्टी के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव को इटावा कै सैफई में उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिनका 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की आयु में मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था.

डिंपल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वह ससुर मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे बढ़ाएंगी.

समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली मैनपुरी सीट 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई थी.

नामांकन दाखिल करने से पहले, पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के सैफई आवास का दौरा किया.

मैनपुरी के सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने रविवार को कहा था कि डिंपल यादव के नामांकन दाखिल करते समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी के दिग्गज राम गोपाल और धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. शाक्य ने कहा कि यादव परिवार पहले मैनपुरी पार्टी कार्यालय पहुंचेगा और उसके बाद नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेगा.

उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी, जो गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम की तारीखों के साथ होगी.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 18 नवंबर है. उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘मोदी मैन,’ ‘लंबी रेस का घोड़ा’, क्यों सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल पर ही दांव लगा रही है BJP


 

share & View comments