नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से सपा विधायक दल का नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है.
शनिवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें यह निर्णय लिया गया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, ‘अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से सपा विधायक दल का नेता चुना गया है. विपक्ष के नेता के चुनाव की प्रक्रिया विधानसभा में की जाएगी.’
यादव पहले ही मंगलवार को लोकसभा से इस्तीफा देकर निचले सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. वह लोकसभा में आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश चुनाव में करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद सपा नेता ने निचले सदन से इस्तीफा दे दिया.
समाजवादी पार्टी ने 2019 के आम चुनाव में पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. यादव और सपा के आजम खान के इस्तीफे स्पीकर द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद पार्टी की ताकत घटकर तीन हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश के हाल ही में हुए चुनावों में, समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें- स्कूल में डिबेट के चैंपियन, AAP के प्रवक्ता और अब राज्यसभा सांसदः राघव चड्ढा के करियर पर एक नज़र