scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिविधानसभा में शिवपाल से बोले योगी- मौका है, समय रहते सही रास्ता चुन लीजिए, 24 में एक भी सीट नहीं आएगी

विधानसभा में शिवपाल से बोले योगी- मौका है, समय रहते सही रास्ता चुन लीजिए, 24 में एक भी सीट नहीं आएगी

विधानसभा में आज मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मुख्यमंत्री ने सपा नेता शिवपाल यादव से भी चुटकी लेते हुए कहा कि 2024 में सपा का खाता नहीं खुलने वाला, आप सही जगह चुन लीजिए.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जहां राज्य सरकार पर जमकर हमला किया, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरानी सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया.

अखिलेश ने किसान, रोजगार, बिजली, बाढ़, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की. किसानों की आत्महत्या को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे हैं सरकार उनकी आर्थिक सहायता क्यों नहीं कर रही है.

उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों की आपत्ति को लेकर भी सरकार से सवाल किया कि अगर किसान अपनी जमीन दे रहे हैं और सरकार उसपर बिजनेस करके मुनाफा कमाएगी तो सरकार उनकी मदद क्यों नहीं कर रही है.

अखिलेश ने कहा, “नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपको सर्किल रेट बढ़ाना चाहिए. खजाना खाली होगा तो एक बार फिर भर दिया जाएगा.”

‘पूरा प्रदेश सांड से परेशान’

अखिलेश यादव ने विधानसभा में आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया. अखिलेश ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि सरकार आवारा पशुओं के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा, “उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में लोग आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं. सरकार इसपर काम क्यों नहीं कर रही है. क्या सरकार के पास बजट की कमी है. ऐसा कोई जिला नहीं होगा जहां सांड से लोगों की जान नहीं गई होगी. संभल, मुरादाबाद, चंदौसी, हसनपुर जैसे कई जिले हैं जहां हाल में लोगों की जान गई है. अगर कुछ नहीं हो सकता तो कम से कम सांड सफारी ही बना ले.”

सपा प्रमुख ने राज्य में बिजली की खराब व्यवस्था को लेकर भी सत्ता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सरकार बिजली की समस्या का समाधान नहीं कर रही है. आप कहते हैं कि लोग ट्रांसफर जला दे रहे हैं, अगर ट्रांसफर जलाने के लिए कोई जिम्मेदार है तो सरकार है. आप इसका समाधान क्यों नहीं ढूंढ रहे हैं.”

इसके अलावा सपा प्रमुख ने लॉ-आर्डर, वृक्षारोपण, बासमती चावल, मंडी, बाढ़ जैसे मुद्दों को लेकर भी सरकार से सवाल पूछा.

‘सांड आज पशुपालन का हिस्सा’

वहीं सपा प्रमुख के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की सपा के राज्य में सांड बूचड़खाने में होते थे. हमारी सरकार ने सांड को पशुपालन का हिस्सा बनाया.

उन्होंने कहा, “जो सरकार पर सवाल खड़े रहे हैं उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है. चांदी की चम्मच से खाने के आदी लोगों को गरीबों की पीड़ा समझ में नहीं आती. वो पिछड़ों की पीड़ा क्या समझेंगे.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “महान नेता चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि देश की प्रगति खेत, खलिहानों और गलियों से शुरू होती है. आज समाजवादी पार्टी को किसानों की याद आ रही है. अगर समाजवादी पार्टी इस बात को ध्यान में रखती तो इनके कार्यकाल में सबसे अधिक किसान आत्महत्या नहीं करते.”

उन्होंने कहा, “उत्तरप्रदेश में मानसून प्रदेश के अनुकूल नहीं है. राज्य में हर साल 15 जून से 20 जून तक मानसून प्रवेश कर जाता था. किसान इसी के हिसाब से अपनी तैयारी करते थे. लेकिन, इस साल ऐसा नहीं हुआ. आज आधा उत्तरप्रदेश कम बारिश से प्रभावित है.”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिन किसानों को बाढ़ की वजह से उनके फसलों को नुकसान पहुंचा, उन सभी को मुआवजा उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा, “सरकार अपने स्तर से काम कर रही है. हम अधिक से अधिक किसानों को मदद करेंगे. 61320 किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया गया है.”

मुख्यमंत्री ने आगे सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अपनी विफलता छुपाने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा, “हमें आपने विरासत में एक जर्जर व्यवस्था दी थी जिसे ठीक करने में समय तो लगता है.”

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में आपका खाता भी नहीं खुलेगा. 24 में फिर डबल इंजन की सरकार बनने वाली है.

शिवपाल यादव से मजाक करते हुए योगी ने कहा कि शिवपाल जी आपके पास भी मौका है, समय रहते आप अपना रास्ता चुन लीजिए.

मुख्यमंत्री ने कहा, “समाजवादी पार्टी को प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला था. आपने इतने समय तक क्या किया? आपने कोई समाधान नहीं निकाला. मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे पहले कार्यकाल ने ही इंसेफेलाइटिस का समाप्त कर दिया.”


यह भी पढ़ें: मणिपुर में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित ऑपरेशन के लिए 20 MPV वाहन तैनात करेगी CRPF


 

share & View comments