नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन महादेव’ की टाइमिंग पर सवाल उठाया. केंद्र सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन के तहत पहलगाम आतंकी हमले के तीनों आरोपियों को मार गिराया गया है.
लोकसभा में बहस के दौरान अखिलेश यादव ने सिर्फ आतंकियों के एनकाउंटर की टाइमिंग (जो ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के ठीक अगले दिन हुई) ही नहीं, बल्कि इस साल की शुरुआत में अचानक घोषित सीज़फायर (जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई रुकी) की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की खुफिया एजेंसियों की विफलता की आलोचना की, जिसकी वजह से पहलगाम हमला हो सका.
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस हमले में शामिल तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, “हम सब खुश हैं…आतंकी मारे गए और हम इसका समर्थन करते हैं, लेकिन आखिर राजनीतिक फायदा कौन उठा रहा है? ये लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं ऑपरेशन महादेव के लिए धन्यवाद क्यों नहीं दे रहा? जब समर्थन देने की बात आई, तो देश की सभी राजनीतिक पार्टियां आपके साथ थीं.”
लेकिन उन्होंने यह भी पूछा, “…आखिर ये एनकाउंटर सिर्फ कल ही क्यों हुआ?”
उन्होंने आतंकी हमलों की जांच को लेकर भी सवाल उठाए: “अगर आपको टेक्नोलॉजी की इतनी समझ है, तो पुलवामा में आरडीएक्स लाने वाली गाड़ी आज तक क्यों नहीं पकड़ी गई? आज भी अगर बीजेपी चाहे तो उस गाड़ी का रास्ता पता कर सकती है…सैटेलाइट तस्वीरें मौजूद हैं…फिर आप हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहे हैं?”
सपा प्रमुख ने सीज़फायर की टाइमिंग पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “आखिर सरकार ने सीज़फायर का ऐलान क्यों किया?”
उन्होंने यह भी कहा कि सभी को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार खुद सीजफायर की घोषणा करेगी, “लेकिन चूंकि इनकी दोस्ती बहुत गहरी है, तो सरकार ने अपने ‘मित्र’ (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) से सीज़फायर की घोषणा करवा दी.”
अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम में हर पर्यटक यही पूछ रहा था— “आखिर उन्हें आतंकियों से बचाने के लिए कोई क्यों नहीं था?” उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस सुरक्षा चूक की ज़िम्मेदारी कौन लेगा? वो सरकार जिसने अनुच्छेद 370 हटने के बाद दावा किया था कि अब जम्मू-कश्मीर में कोई आतंकी हमला नहीं होगा और पर्यटन बढ़ेगा?”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि केंद्र सरकार उन देशों के नाम सार्वजनिक करे जो पाकिस्तान के समर्थन में भारत के खिलाफ खड़े हुए.
बहस के दौरान अखिलेश यादव ने सेना को भी सलाम किया.
अखिलेश ने कहा, “हमें अपनी सेना पर गर्व है. हमारी सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और एयरबेस को भी तबाह कर दिया. हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखा सकती थी कि वह फिर कभी भारत की ज़मीन पर आतंक फैलाने की हिम्मत नहीं करता.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले 3 आतंकवादी ऑपरेशन महादेव में मारे गए: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह