scorecardresearch
Saturday, 12 April, 2025
होमराजनीतिकांग्रेस OBC सेल प्रमुख पद से हटाए गए हरियाणा के अजय यादव बोले, ‘अपमानित करने के लिए गुटबाजी की साजिश’

कांग्रेस OBC सेल प्रमुख पद से हटाए गए हरियाणा के अजय यादव बोले, ‘अपमानित करने के लिए गुटबाजी की साजिश’

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है कि अपमानित होने के बजाय उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता था. यादव रेवाड़ी से छह बार विधायक रह चुके हैं.

Text Size:

गुरुग्राम: कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाए गए हरियाणा के प्रमुख नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि उन्होंने अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन राहुल गांधी के कार्यालय ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा.

यादव महाराष्ट्र के सोलापुर में ओबीसी सेल के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, जब उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनकी जगह बिहार के नेता अनिल जयहिंद को नियुक्त करने के फैसले के बारे में पता चला. वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीन साल और दो महीने तक इस पद पर रहे थे.

यादव ने दिप्रिंट से कहा, “अगर पार्टी बदलाव चाहती थी, तो मुझे इस तरह अपमानित होने के बजाय शालीनता से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता था.” उन्होंने खुलासा किया कि राहुल के कार्यालय ने उनके पद छोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.

पिछले साल, वरिष्ठ नेता ने हरियाणा नेतृत्व के खिलाफ अपने बयानों में आलोचना की थी, जब कांग्रेस लगातार दो कार्यकाल पूरा करने वाली सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हटाने में विफल रही थी.

मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने यादव की जगह बिहार के नेता अनिल जयहिंद को ओबीसी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया. यह फैसला गुजरात में एआईसीसी सम्मेलन के बाद हरियाणा में पहला महत्वपूर्ण संगठनात्मक परिवर्तन है, जो कांग्रेस पार्टी की आंतरिक गतिशीलता में बदलाव का संकेत देता है.

यादव ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के भीतर एक गुट ने उन्हें हटाने की साजिश रची. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम लेने से यह कहते हुए परहेज़ किया कि यह एक आंतरिक मामला है.

शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में अपने निकाले जाने पर दुख जताया.

अपने पहले पोस्ट में उन्होंने ओबीसी सेल की जिम्मेदारी सौंपने के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया और अपने उत्तराधिकारी जयहिंद को शुभकामनाएं दीं.

दूसरे पोस्ट में — जिसमें वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और के.सी. वेणुगोपाल को टैग किया गया था — आलोचनात्मक था, क्योंकि यादव ने दावा किया कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष ने बेवजह हटाया. उन्होंने लिखा, “यह मुझे अपमानित करने के लिए एक गुट द्वारा की गई साजिश है. मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, क्योंकि मैंने पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राहुल गांधी जी के पीएस कौशल विद्यार्थी ने मुझसे अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था. नवीन जाहिंद के नेतृत्व में एक समानांतर ओबीसी एनजीओ को सेमिनार आयोजित करने के लिए महत्व दिया जा रहा था, इसलिए मुझे हैरानी नहीं हुई…”

यादव ने दावा किया कि उन्होंने पिछले तीन महीनों में 14 राज्यों में ओबीसी सेल को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किया है. उन्होंने सवाल किया कि किन कमियों के कारण उन्हें हटाया गया.

पूर्व मंत्री, छह बार विधायक

पूर्व सैन्य अधिकारी यादव हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति हैं. रेवाड़ी से छह बार विधायक रहे यादव मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं और उन्होंने बिजली, वन और पर्यावरण जैसे विभाग संभाले.

अपने ज़मीनी जुड़ाव के लिए जाने जाने वाले यादव के अन्य दलों में भी संबंध हैं. उनके बेटे चिरंजीव राव की शादी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी अनुष्का से हुई है.

कांग्रेस नेता ने 2019 का लोकसभा चुनाव गुरुग्राम से लड़ा था, लेकिन भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह से 3.86 लाख वोटों के अंतर से हार गए थे, जिससे अहीरवाल क्षेत्र में पार्टी की पकड़ कमज़ोर हो गई थी.

2024 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और उनकी जगह गुरुग्राम से अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को मैदान में उतारा, लेकिन उन्हें भी राव इंद्रजीत सिंह ने हरा दिया.

अक्टूबर 2024 के हरियाणा चुनावों के बाद, जिसमें उनके बेटे रेवाड़ी से हार गए थे, यादव ने घोषणा की थी कि उन्होंने “खराब व्यवहार” के कारण कांग्रेस छोड़ दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना विचार बदल दिया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: शैव और वैष्णव पर आपत्तिजनक बयान के बाद DMK मंत्री पोनमुड़ी को पार्टी पद से हटाया गया


 

share & View comments