scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमराजनीतिसोनिया ने 5 राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा- अजय कुमार लल्लू, गोवा के पार्टी चीफ ने छोड़ा पद

सोनिया ने 5 राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा- अजय कुमार लल्लू, गोवा के पार्टी चीफ ने छोड़ा पद

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, पार्टी के पांच राज्यों में खराब प्रदर्शन और राज्य इकाइयों के पुनर्गठन के लिए यह कदम उठाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के राज्य पार्टी प्रमुखों का इस्तीफा मांगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, पार्टी की राज्य इकाइयों के पुनर्गठन के लिए यह कदम उठाया गया है. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें.’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके.’

गत रविवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

वर्तमान में, अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, नामिरकपम लोकेन सिंह मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते हैं. गणेश गोदियाल उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष हैं.

इस बीच, गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस आलाकमान का यह कदम रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आया है.

पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद यह बैठक हुई.

पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस के लिए एक झटके के रूप में आए, जो देश में भाजपा विरोधी राजनीति के आधार के रूप में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी संभावनाओं को पुनर्जीवित करने और आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस से उभरती चुनौती को लेकर अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही थी.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments