scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में RS चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए AIMIM कांग्रेस का करेगी समर्थन

महाराष्ट्र में RS चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए AIMIM कांग्रेस का करेगी समर्थन

पार्टी के राज्य प्रमुख इम्तियाज़ जलील के मुताबिक शिवसेना के साथ उनके मतभेद बने रहेंगे जो कि महा विकास अघाड़ी का एक घटक है.

Text Size:

औरंगाबादः राज्य सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैंडीडेट को हराने के लिए एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को समर्थन देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन देने का फैसला किया है.

हालांकि, पार्टी के राज्य प्रमुख इम्जियाज़ जलील के मुताबिक शिवसेना के साथ उनके मतभेद बने रहेंगे जो कि महा विकास अघाड़ी का एक घटक है.

इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को वोट देने का फैसला किया है. हालांकि, महा विकास अघाड़ी के घटक शिवसेना के साथ हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद जारी रहेंगे.’

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने हमारे विधायकों के क्षेत्रों धुलिया और मालेगांव के विकास के संबंध में कुछ शर्तें रखी हैं. पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार से यह भी मांग रखी है कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में एक अल्पसंख्यक सदस्य रखा जाए और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि महाराष्ट्र की 6 सीटों के लिए सात कैंडीडेट मैदान में हैं. बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शिवसेना से संजय राउत और संजय पवार, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी मैदान में हैं.

राज्यसभा के लिए इस वक्त चुनाव जारी है जो कि सुबह 9 बजे से शुरू हुआ है और शाम चार बजे तक चलेगा.


यह भी पढ़ेंः राजस्थान, महाराष्ट्र समेत चार राज्यों में शुरू हुआ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान


 

share & View comments