औरंगाबादः राज्य सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैंडीडेट को हराने के लिए एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को समर्थन देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन देने का फैसला किया है.
हालांकि, पार्टी के राज्य प्रमुख इम्जियाज़ जलील के मुताबिक शिवसेना के साथ उनके मतभेद बने रहेंगे जो कि महा विकास अघाड़ी का एक घटक है.
इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को वोट देने का फैसला किया है. हालांकि, महा विकास अघाड़ी के घटक शिवसेना के साथ हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद जारी रहेंगे.’
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने हमारे विधायकों के क्षेत्रों धुलिया और मालेगांव के विकास के संबंध में कुछ शर्तें रखी हैं. पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार से यह भी मांग रखी है कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में एक अल्पसंख्यक सदस्य रखा जाए और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएं.
To defeat BJP, our party @aimim_national has decided to vote for Maha Vikas Aghadi (MVA) in the Rajya Sabha elections in Maharashtra. Our political/ideological differences however will continue with @ShivSena which is a partner in MVA along with @INCIndia and @Maha_speaks_ncp.
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) June 9, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र की 6 सीटों के लिए सात कैंडीडेट मैदान में हैं. बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शिवसेना से संजय राउत और संजय पवार, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी मैदान में हैं.
राज्यसभा के लिए इस वक्त चुनाव जारी है जो कि सुबह 9 बजे से शुरू हुआ है और शाम चार बजे तक चलेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान, महाराष्ट्र समेत चार राज्यों में शुरू हुआ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान