scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिओवैसी का अशोक गहलोत पर निशाना, कहा- वो चाहते तो करौली दंगा रोक सकते थे

ओवैसी का अशोक गहलोत पर निशाना, कहा- वो चाहते तो करौली दंगा रोक सकते थे

जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में ओवैसी ने कहा कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण दंगा हुआ और इसमें मुस्लिमों को निशाना बना कर हिंसा की गई.

Text Size:

जयपुर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय संयोजक असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को करौली दंगे को लेकर अशोक गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, ‘करौली दंगा राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलता है.’

ओवैसी ने कहा, ‘अशोक गहलोत सरकार नहीं चाहती तो ये घटना नहीं होती. जुलूस की अनुमति इनकी सरकार ने दी, इन्हें पता था कि आपत्तिजनक गाने लगाए जाएंगे, वो फौरन इसे रोक सकते थे. हम अशोक गहलोत सरकार से मांग करते हैं कि जांच आयोग बनाएं और नुकसान की भरपाई करें.’

जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में ओवैसी ने कहा कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण दंगा हुआ और इसमें मुस्लिमों को निशाना बना कर हिंसा की गई.

उन्होंने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि वह सबके साथ न्याय करे, लेकिन वह इसमें विफल हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने की होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पिछले कार्यकाल की गलतियों से सबक लेंगे.  उन्होंने कहा कि उस वक्त एक वर्ग के प्रमुख ग्रंथ को जलाया गया था और फायरिंग में कई लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गहलोत ने पिछली गलतियों से सबक नहीं सीखा.

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी 2023 में राजस्थान के विधानसभा चुनावा में अपना उम्मीदवार उतारेगी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments