scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिअमेरिका में मुसलमानों पर बयान देना राहुल पर पड़ा भारी, ओवैसी बोले-1980 में कांग्रेस की सरकार थी

अमेरिका में मुसलमानों पर बयान देना राहुल पर पड़ा भारी, ओवैसी बोले-1980 में कांग्रेस की सरकार थी

ओवैसी ने कहा, ‘‘यह अनुचित है. आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था, लेकिन आपने कहा कि 1980 के दशक में दलितों और सिखों के साथ भी ऐसा ही हुआ था.’’

Text Size:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिये गए भाषण की बुधवार को आलोचना करते हुए कहा, नीतिक धर्मनिर्पेक्षता ने देश में मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया और इसका इस्तेमाल संसद और विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म करने के लिए किया गया.

ओवैसी ने अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए 1980 के दशक में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं का जिक्र किया जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में थी.

गौरतलब है कि, बुधवार को राहुल गांधी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित कर रहे थे उस दौरान बे एरिया मुस्लिम कम्युनिटी के एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के राहुल गांधी ने कहा था, ‘जिस तरह मुसलमानों पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. आज मुस्लिमों के साथ जो हो रहा है वो ठीक वैसा ही है जैसा यूपी में 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था.

अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी यह महसूस कर रहे हैं कि ‘‘उन्हें निशाना बनाया जा रहा है’’, ओवैसी ने कहा, ‘‘यह अनुचित है. आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था, लेकिन आपने कहा कि 1980 के दशक में दलितों और सिखों के साथ भी ऐसा ही हुआ था.’’

ओवैसी ने कहा, ‘‘आप को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है. उन्हें (राजस्थान के मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत को सिखाना चाहिए. राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए था कि राजस्थान में जुनैद और नासिर को कैसे मारा गया (कथित तौर पर दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा फरवरी में). छत्तीसगढ़ में आप की सरकार ने (दिसंबर, 2021 में) ‘धर्म संसद’ को प्रयोजित किया जहां महात्मा गांधी के बारे में गलत बातें कही गईं.’’

अनुराग ठाकुर ने राहुल पर कसा तंज

राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि, 80 के दशक में कांग्रेस उत्तर प्रदेश और केंद्र में ज्यादातर समय सत्ता में थी.

ठाकुर ने कहा, ‘राहुल गांधी 1980 के समय की बात कर रहे हैं, दलितों और एससी के परिवार दबे-कुचले थे, कांग्रेस उस समय देश में और उत्तर प्रदेश में भी सत्ता में थी. शायद वह बाहर जाकर बताना चाहते रहे हैं कि कांग्रेस के शासन में दलितों और अल्पसंख्यकों का दमन होता था और बीजेपी के शासन में ‘सबका साथ सबका विकास’ हो रहा है.’


यह भी पढ़ें: राहुल ने US में डेटा सिक्युरिटी को लेकर PM मोदी पर बोला हमला, कहा- मेरा फोन ‘टैप’ किया जा रहा था


share & View comments