नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में सिंधिया ने पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान मध्य प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेता मौजूद थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया.’
उन्होंने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ’18 महीने पहले मेरे राज्य में जो सरकार बनी थी और जिन सपनों के साथ बनी थी वो सपने टूट गए हैं. राज्य में किसान त्रस्त हैं, रोजगार के अवसर नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आज ट्रांसफर उद्योग चल रहा है. जब सत्य और मूल्यों के आधार पर व्यक्ति चलता है तब मैंने निर्णय लिया कि भारत और भारत माता को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाना होगा. ऐसे में प्रधानमंत्री ने मुझे ऐसा मौका दिया है.’
सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘उनके पार्टी से जुड़ने से हमें मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अगर कोई लोकप्रिय था तो वो महाराज थे. अब शिवराज और महाराज एक हैं.’
सिंधिया ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि लोकसेवा का काम कांग्रेस पार्टी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन में दो तारीखें महत्वपूर्ण रही हैं. एक जब मैंने अपने पिता को खोया था और दूसरी कल जब मैंने नया रास्ता चुनने का फैसला लिया. कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं रह गई है जो वो पहले थी.’
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंधिया के पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और कहा कि भाजपा की विचारधारा को बढ़ाने में राजमाता सिंधिया (ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी) का बड़ा योगदान रहा है. हमारे लिए राजमाता आदर्श हैं. हमारे लिए खुशी की बात है कि उनके पौत्र भाजपा में शामिल हुए हैं. ज्योतिरादित्य का पार्टी में आना हमारे परिवार में शामिल होना है. मैं इन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आपको मुख्यधारा में रहकर काम करने का मौका मिलेगा.