scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिAIADMK ने खत्म किया BJP और NDA से नाता, कहा- उसके नेताओं पर की जा रही बेवजह की बयानबाजी 

AIADMK ने खत्म किया BJP और NDA से नाता, कहा- उसके नेताओं पर की जा रही बेवजह की बयानबाजी 

एआईएडीएमके नेता मुनुस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य भाजपा जानबूझकर पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और अन्नादुरई पर हमला कर रही है.

Text Size:

चेन्नई (तमिलनाडु) : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने सोमवार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से सभी रिश्ते तोड़ने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया.

एआईएडीएमके पार्टी सचिवों, जिला सचिवों, संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों ने सोमवार को चेन्नई में पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की.

अन्नाद्रमुक नेता केपी मुनुस्वामी ने कहा, “बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस (के पलानीस्वामी) और हमारे कार्यकर्ताओं के बारे में लगातार बेवजह की टिप्पणियां कर रहा है. आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि एआईएडीएमके भाजपा और एनडीए के साथ सभी संबंध खत्म कर लेगा.”

मुनुस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य भाजपा जानबूझकर पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और अन्नादुरई पर हमला कर रही है.

मुनुस्वामी ने कहा, “एनडीए गठबंधन में बीजेपी का राज्य नेतृत्व जानबूझकर एआईएडीएमके पार्टी, पूर्व सीएम और नेताओं अन्नादुराई और जयललिता पर हमला कर रहा है. बीजेपी के राज्य नेतृत्व ने 20 अगस्त को मदुरै में आयोजित एआईएडीएमके सम्मेलन की भी आलोचना की. इससे एआईएडीएमके के कैडर आहत हैं.”

एआईएडीएमके प्रवक्ता शशिरेखा ने कहा, “…सदस्यों की राय के आधार पर हम इस प्रस्ताव कदम उठा रहे हैं…यह एआईएडीएमके के लिए सबसे खुशी का क्षण है. हम आगामी चुनावों का सामना करने के लिए बहुत खुश हैं, चाहे वह संसद या विधानसभा चुनाव हो… ”

पिछले कुछ महीनों से अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच रिश्ते ख़राब चल रहे थे. 18 सितंबर को, अन्नाद्रमुक ने घोषणा की कि भाजपा अब उनकी सहयोगी नहीं है और आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई “गठबंधन धर्म” की सीमा पार कर रहे हैं. अन्नाद्रमुक नेताओं ने अन्नादुरई और पेरियार पर की गई टिप्पणी के लिए अन्नामलाई की कड़ी आलोचना भी की.


यह भी पढ़ें : ‘जाति जनगणना हिन्दुस्तान का एक्स-रे है’, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में उठाया OBC का मुद्दा


सोशल मीडिया पर चलती रहती थी जुबानी जंग

अन्नाद्रमुक और भाजपा दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ जुबानी जंग में लगे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दोनों दलों के नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर गठबंधन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

22 सितंबर को, अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता सीवी शनमुगम, थंबीदुरई, एसपी वेलुमणि, थंगमणि, केपी मुनुसामी, नाथम विश्वनाथन ने दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात की.

दोनों पक्षों ने बैठक के घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, सूत्रों ने कहा था कि दिल्ली में एआईएडीएमके की बैठक सार्थक नहीं रही.

वहीं अपनी यात्रा में लगे बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने इस मुद्दे पर कहा, “मैं आपसे बाद में बात करूंगा, मैं यात्रा के दौरान नहीं बोलता. मैं बाद में बोलूंगा.”

तेजस्वी ने कहा- BJP को होगी बड़ी मुश्किल, हमारा गठबंधन मजबूत

एआईएडीएमके के बीजेपी और एनडीए से गठबंधन तोड़ने पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…यह उनका मामला है. मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. तमिलनाडु में डीएमके बहुत मजबूत है. कांग्रेस और वहां डीएमके गठबंधन बहुत मजबूत है. कुछ दिन पहले एनडीए की बैठक हुई थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. कोई एजेंडा नहीं था… अगर आप दक्षिण भारत पर नजर डालें तो पाएंगे कि एनडीए के एक बड़े सहयोगी ने गठबंधन छोड़ दिया है . मुझे लगता है कि यह बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान होगा. शिवसेना, जेडीयू और अकाली दल पहले ही गठबंधन छोड़ चुके हैं. इससे साफ पता चलता है कि एनडीए अब निरर्थक है. वहां केवल एक तानाशाह बैठा है और दो लोग देश चला रहे हैं …”


यह भी पढ़ें : ‘बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं, UP कांग्रेस अध्यक्ष की BJP को चुनौती


 

share & View comments